Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के दरवाजे पहुंचे ये दो दिग्गज नेता, BJP के साथ हो गया बड़ा 'खेल'

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 09:05 PM (IST)

    Jharkhand Politics झारखंड की राजनीति में बुधवार की सुबह एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला जब भाजपा के दो पूर्व सांसद रामटहल चौधरी और रविंद्र पांडेय के कांग्रेस मुख्यालय में होने की खबर सार्वजनिक हुई। दोनों नेताओं ने इसे अपने निजी मामला बताया लेकिन एक बात तो तय है कि दानों टिकट की उम्मीद लेकर कांग्रेस के दरवाजे पर पहुंचे थे।

    Hero Image
    कांग्रेस के दरवाजे पहुंचे ये दो दिग्गज नेता, BJP के साथ हो गया बड़ा 'खेल'

    राज्य ब्यूरो, रांची। रांची से पांच बार भाजपा के सांसद रह चुके रामटहल चौधरी और गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे जहां दोनों के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। दोनों नेताओं ने कई घंटे कांग्रेस मुख्यालय में बिताए, लेकिन उनकी ज्वाइनिंग नहीं हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर शाम तक चौधरी को लेकर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें रांची से उम्मीदवार बनाया जा सकता है तो पांडेय को धनबाद से। बुधवार को ही उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने को लेकर चुनाव समिति की बैठक निर्धारित थी। देर शाम आठ बजे तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हो सकी, लेकिन यह बात चर्चा में आई कि रांची, खूंटी, हजारीबाग और लोहरदगा से उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी जाएगी।

    पलामू पर नहीं बनी बात

    चारों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार तय होने के साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल भी अपने उम्मीवार तय करेगा। महागठबंधन दलों के बीच उम्मीदवारों को लेकर निर्णय हो चुका है और यह भी तय है कि कौन कहां से उम्मीदवार उतारेगा। हालांकि, पलामू सीट को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच अभी भी जिच है।

    कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर चुनाव समिति की बैठक भी हुई। अभी तक कोई फैसला नहीं आया था, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि रांची, खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग के उम्मीदवारों के नाम बुधवार की देर रात तक तय हो जाएंगे।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि गठबंधन दलों के साथ तालमेल बैठाते हुए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी। झारखंड में देर से चुनाव होने के कारण कांग्रेस आराम से सभी सहयोगी दलों के साथ चर्चा करने के बाद उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने घोषित किए अधिकांश उम्मीदवारों के नाम, कांग्रेस अभी भी कन्फ्यूजन में!

    ये भी पढ़ें- झारखंड में BJP को लगेगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल होंगे 5 बार के सांसद; सियासी पारा हाई!