Jharkhand, Netarhat School: नेतरहाट आवासीय विद्यालय की खोई प्रतिष्ठा वापस दिलाएंगे CM हेमंत सोरेन
स्कूल के प्राचार्य द्वारा भेजे गए पत्र पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी प्राथमिकता में नेतरहाट विद्यालय है। नेतरहाट आवासीय विद्यालय एक स्वायत्तशासी निकाय है। इसके शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का संचालन नेतरहाट विद्यालय समिति के माध्यम से किया जाता है।
रांची, राज्य ब्यूरो। कभी देश के प्रतिष्ठित विद्यालयों में नेतरहाट आवासीय विद्यालय शुमार था। इसके विद्यार्थी देश-विदेश में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। वक्त के साथ परिस्थितियां बदलीं तो इसका असर स्कूल के प्रदर्शन पर भी पड़ा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इससे चिंतित हैं और उन्होंने दावा किया है कि वे इस विद्यालय की खोई प्रतिष्ठा को फिर से वापस दिलाएंगे।
उन्होंने नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा भेजे गए पत्र को सोशल मीडिया में साझा करते हुए कहा है कि संघर्ष यात्रा के क्रम में मुझे झारखंड के गौरव नेतरहाट स्कूल जाने का अवसर मिला था। उस वक्त मैं वहां की समस्याओं से अवगत हुआ था। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी मेरे मन में वहां की समस्याओं को लेकर ङ्क्षचताएं थीं और नेतरहाट स्कूल की खोई हुई प्रतिष्ठा को पुन:स्थापित करना मेरी प्राथमिकता है।
गौरतलब है कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य ने बीते 25 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर नेतरहाट स्कूल की कुछ समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया था। पत्र में जिक्र किया गया है कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय एक स्वायत्तशासी निकाय है।
इसके शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का संचालन नेतरहाट विद्यालय समिति के माध्यम से किया जाता है। वर्तमान में समिति विघटित है, जिसके पुनर्गठन का प्रस्ताव विद्यालय स्तर से भेजा गया है। इसके अलावा शिक्षकों के वेतन का भी मुद्दा शामिल था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।