दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन को इलाज के लिए दिल्ली भेजना चाहते थे CM हेमंत, परिजनों ने नहीं मानी सलाह
Minister Haji Hussain Ansari मुख्यमंत्री की सलाह को परिजनों ने गंभीरता से नहीं लिया। कोरोना निगेटिव होने के बावजूद चिकित्सक उन्हें नहीं बचा पाए। राज् ...और पढ़ें

रांची, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कैबिनेट सहयोगी हाजी हुसैन अंसारी के असामयिक निधन से आहत हैं। वे इस बात को लेकर भी बेहद नाराज हैं कि दिवंगत मंत्री के परिजनों ने उनकी सलाह को गंभीरता से नहीं लिया। दरअसल, मुख्यमंत्री ने उनके परिवार के लोगों को संदेश भिजवाया था कि हाजी हुसैन अंसारी को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जाए। इस सलाह पर अमल नहीं हुआ और बीते शनिवार को उनका निधन हो गया।
.jpg)
वे रांची में मेदांता अस्पताल में इलाजरत थे। कोरोना निगेटिव होने के बावजूद चिकित्सक उन्हें नहीं बचा पाए। मुख्यमंत्री ऐसी कोताही मंत्री जगरनाथ महतो के मामले में नहीं देखना चाहते हैं। यही वजह है कि सोमवार को उन्होंने स्वयं मेडिका अस्पताल के प्रबंधन से इलाजरत मंत्री के स्वास्थ्य का पूरा हालचाल लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से यह भी जानकारी ली कि आवश्यकता पडऩे पर उन्हें दिल्ली अथवा अन्य अस्पताल में भी शिफ्ट किया जाए।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कैबिनेट सहयोगी जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित और संवेदनशील हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर मंत्री को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की आवश्यकता होगी, तो इसके लिए आवश्यक तैयारी की जाए।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अधिकारियों ने इस बाबत तैयारी की है। मुख्यमंत्री कार्यालय भी लगातार मेडिका प्रबंधन के संपर्क में है और मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति से लगातार सीएम हेमंत सोरेन को अवगत कराया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके फेफड़े में संक्रमण है और सांस लेने में कठिनाई हो रही है।
हिंदपीढ़ी में हाजी हुसैन अंसारी के लिए पेश की गई खिराज ए अकीदत
हिंदपीढ़ी के निजाम नगर में मदरसा रहमानिया में झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें हाजी हुसैन अंसारी के लिए खिराज ए अकीदत पेश करते हुए दुआ की गई कि अल्लाह उनको जन्नतुल फिरदोस में आला मकाम अता करे और उनके घर वालों को सब्र करने की तौफीक दे। रेहमानी ट्रस्ट के चेयरमैन हाफिज मोहम्मद मीकाइल रहमानी ने कहा कि मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के साथ ही रांची शहर के कई बड़े उलेमा अल्लाह को प्यारे हो गए हैं। उन्होंने लोगों से इन सबके लिए दुआ करने को कहा कि उन्हें जन्नत में अच्छी जगह मिले। इस शोक सभा में हाफिज इसराइल हुसैन, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद मिनहाज आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।