Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: पंकज मिश्रा के दो सहयोगियों को ईडी ने हिरासत में लिया; अपने फोन से बात कराने का आरोप

    Jharkhand News मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के दो सहयोगियों को ईडी ने हिरासत में लिया है। ईडी की टीम ने उन्हें रिम्स में पंकज मिश्रा को फोन पर बात कराते समय हिरासत में लिया है।

    By Jagran NewsEdited By: Sanjay KumarUpdated: Thu, 20 Oct 2022 02:05 PM (IST)
    Hero Image
    Jharkhand News: पंकज मिश्रा के दो सहयोगियों को ईडी ने हिरासत में लिया।

    रांची, राज्य ब्यूरो। ईडी ने मुख्यमंत्री के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के दो सहयोगियों चंदन यादव और सूरज पंडित को गुरुवार को हिरासत में लिया है। ईडी ने इन्हें तब पकड़ा, जब ये अपने मोबाइल से पंकज मिश्रा की बातचीत करा रहे थे। पंकज मिश्रा वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं और जेल मैनुअल के अनुसार उन्हें एक कैदी की तरह रहना है। उन्हें किसी भी तरह के संचार उपकरणों के उपयोग की मनाही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल के नियमों को ताक पर रखकर उठा रहे लाभ

    ईडी इनके विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा सकती है। ईडी को लगातार सूचना मिल रही थी कि मनी लांड्रिंग के मामले में उसने जितने भी वीवीआइपी कैदियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है, वे जेल मैनुअल को ताक पर रखकर सभी सुख-सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। यह कानून सम्मत नहीं है। संताल के क्षेत्र में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में अनुसंधान के दौरान ईडी ने गत 19 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था। उससे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गई थी। इसी बीच पंकज मिश्रा की तबीयत बिगड़ी और तब से ही वे रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं।

    साहिबगंज के पुलिस अधिकारी से बात करते समय पकड़ा

    न्यायिक हिरासत में इलाजरत पंकज मिश्रा रिम्स के पेइंग वार्ड से अपने इन्हीं दोनों सहयोगियों के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में रहते और बातचीत करते थे। ईडी को छानबीन में पता चला है कि पंकज मिश्रा की सर्वाधिक बातचीत 11 मोबाइल नंबरों पर हुई है, जो वरिष्ठ अधिकारियों से संबंधित है। गुरुवार को ईडी ने जब उनके दोनों सहयोगियों को रंगे हाथ पकड़ा, तब पंकज मिश्रा साहिबगंज के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से बात कर रहे थे।