Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड में ठेका श्रमिकों का बढ़ा वीडीए, मासिक मजदूरी 10,422 रुपये न्यूनतम

    By Jagran NewsEdited By: M Ekhlaque
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 07:12 PM (IST)

    Jharkhand News झारखंड सरकार ने राज्य के ठेका श्रमिकों का वीडीए बढ़ा दिया है। इस कारण इन मजदूरों के वेतन में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। झारखंड सरकार ने इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दिया है। महंगाई से परेशान श्रमिकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।

    Hero Image
    Hemant Soren News: झारखंड सरकार ने ठेका मजदूरों का वीडीए बढ़ा दिया है।

    रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Contract Workers Wage झारखंड सरकार ने ठेका श्रमिकों के लिए परिवर्तनशील महंगाई भत्ता (वीडीए) में वृद्धि की है। इससे अब ठेका श्रमिकों को न्यूनतम 10,422.43 रुपये मासिक मजदूरी देय होगी। यह वृद्धि एक अक्टूबर से लागू होगी। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उधर, मजदूर संगठनों ने हेमंत सोरेन सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। इसे राहत भरा कदम बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए किस श्रेणी के मजदूर को कितना वेतन

    इसके तहत अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल तथा अतिकुशल चारों श्रेणी के श्रमिकों के लिए परिवर्तनशील महंगाई भत्ता के साथ-साथ न्यूनतम मासिक मजदूरी तय कर दी गई है। अकुशल श्रमिकों को 1,850.65 रुपये वीडीए के साथ 10,422.43 रुपये मासिक मजदूरी देय होगी। इसी तरह, अर्द्धकुशल श्रमिकों को 1,938.24 रुपये वीडीए सहित 10,915.71 रुपये मासिक मजदूरी, कुशल श्रमिकों का 2576.78 रुपये वीडीए सहित 14,511.84 रुपये तथा अति कुशल श्रमिकों को 2,952.55 रुपये वीडीए सहित 166,28.24 रुपये मासिक मजदूरी देय होगी।

    राज्य सरकार के फैसले का मजदूरों ने किया स्वागत

    सरकार के फैसले से ठेका मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कई मजदूरों ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि जिस तेजी से देश में महंगाई बढ़ रही है, वीडीए बढ़ाने की सख्त जरूरत थी। हेमंत सोरेन सरकार ने इस दिशा में पहल की मजदूरों के हित की चिंता की है। मजदूर कई माह से इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे। सरकार के इस फैसले से मजदूरों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। हालांकि, राज्य व केंद्र सरकार को चाहिए कि किसी तरह महंगाई को नियंत्रित करे। महंगाई से लोग त्रस्त हैं। जीवन यापन मुश्किल होता जा रहा है।

    छह माह पर सरकार करती है वीडीए में संशोधन

    मालूम हो कि लेबर ब्यूरो शिमला की रिपोर्ट के आधार पर हर छह महीने पर सरकार की ओर से वीडीए में संशोधन किया जाता है। इसी के तहत झारखंड सरकार ने यह पहल की है। वीडीए में संशोधन से श्रमिकों के वेतन में थोड़ी बहुत राशि बढ़ जाती है। आने वाले छह माह के बाद सरकार पुन: वीडीए में संशोधन करेगी।

    झारखंड में किस क्षेत्र में कितने मजदूर

    • कृषि 3896265
    • कपड़ा व्यवसाय 182271
    • आटोमोबाइल व ट्रांसपोर्टेशन 128154
    • बीएफएसआइ 652
    • कैपिटल गुड्स व मैन्यूफैक्चरिंग 254985
    • निर्माण उद्योग 437746
    • घरेलू कामगार 600106
    • शिक्षा 84528
    • इलेक्ट्रॉनिक्स 110676
    • खाद्य उद्योग 12850
    • ज्वेलरी 3908
    • ग्लास एवं सेरामिक्स 415
    • हैंडीक्राफ्ट एवं कारपेट 19399
    • हेल्थ केयर 68793
    • लेदर इंडस्ट्रीज 16489
    • माइनिंग 12142
    • अन्य प्रकार के मजदूर 168929
    • कार्यालय में में सेवा देने वाले 15918
    • खुदरा व्यवसाय 1427
    • अन्य 5195
    • प्रिंटिंग 6250
    • निजी सुरक्षा गार्ड 4519
    • प्रोफेशनल्स 18382
    • रिटेल 32624
    • टेक्सटाइल एवं हैंडलूम 1022
    • तंबाकू उद्योग 6116
    • पर्यटन एवं हास्पिटैलिटी 41981
    • वूड एवं कारपेंट्री 2107