Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: CM हेमंत का आदेश, झारखंड की बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई

    By Pradeep singhEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 11:39 PM (IST)

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा की 14 साल की बच्ची के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सिमडेगा के झारखंड पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने बच्ची को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और सकुशल राज्य में वापसी का आदेश दिया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री का उपायुक्त सिमडेगा और झारखंड पुलिस को निर्देश, यथाशीघ्र सकुशल वापसी सुनिश्चित करें

    राज्य ब्यूरो, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा निवासी 14 वर्षीया बच्ची के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सिमडेगा के उपायुक्त और झारखंड पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने, बच्ची को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, सकुशल राज्य में वापसी, उसे शिक्षा तथा सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए सूचित करने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल अधिकार आयोग और हरियाणा सरकार से संज्ञान लेने का किया आग्रह

    मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और हरियाणा सरकार से आग्रह किया है कि इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर लड़की को उसके परिवार में वापस लाने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करें। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपायुक्त ने अवगत कराया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है।

    एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए गुरुवार को प्रस्थान करेगी। बच्ची को चिकित्सा, शिक्षा, पुनर्वास एवं योजनाओं का लाभ त्वरित रूप से उपलब्ध कराया जाएगा।

    क्या है पूरा मामला

    मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि सिमडेगा निवासी 14 वर्षीया बच्ची को घर में कार्य करने के लिए गुरुग्राम ले जाया गया था। जहां उसे यातनाएं दी गई। बच्ची की लाठी-डंडे और गर्म चिमटे से पिटाई की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सिमडेगा के उपायुक्त और झारखंड पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है।