Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC CGL Paper Leak: FSL को मोबाइल जांच में नहीं मिले छेड़छाड़ के सबूत, सौंपी रिपोर्ट

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:40 PM (IST)

    झारखंड सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक मामले में सीआईडी ने दावा किया है कि पेपर लीक नहीं हुआ था। अभ्यर्थियों को झांसे में लेकर ठगी की गई थी। फोरेंसिक रिपोर्ट में पेपर से कोई छेड़छाड़ नहीं पाई गई। हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई चल रही है। सीआईडी के अनुसार पेपर लीक के नाम पर धन उगाही की गई।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में सीआईडी ने बरामद साक्ष्यों के आधार पर दावा किया है कि पेपर लीक नहीं हुआ है। पेपर लीक के नाम पर अभ्यर्थियों को झांसे में लिया गया और उनसे ठगी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआईडी को गिरफ्तार आरोपितों व अभ्यर्थियों के मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट भी मिल गई है। उक्त रिपोर्ट में फोरेंसिक लैब ने पाया है कि सीजीएल पेपर से संबंधित कोई छेड़छाड़ नहीं हुआ है।

    एफएसएल की जांच में अभियुक्तों के मोबाइल में वॉट्सऐप चैट की पुष्टि हुई है। फारेंसिक रिपोर्ट ने ये स्पष्ट किया है कि जितने भी 9 मोबाइल फोन जांच के लिए दिए गए थे, उसमें किसी भी प्रकार से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।

    गौरतलब है कि पेपर लीक मामले की जांच सीआईडी कर रही है। इस मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसकी हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।

    सीआईडी ने अब तक की जांच में यह दावा किया है कि पेपर लीक से संबंधित कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं और कथित पेपर लीक के नाम पर अभियुक्तों की ओर से केवल धन उगाही की गई है।