Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Cabinet Expansion: हेमंत सरकार में 10वें मंत्री बने हफीजुल हसन, राज्‍यपाल ने दिलाई शपथ; मंत्रिमंडल विस्‍तार...

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Fri, 05 Feb 2021 09:26 PM (IST)

    Jharkhand News Jharkhand Cabinet Expansion Today हफीजुल हसन अंसारी दिवंगत मंत्री हाफिज हुसैन अंसारी के बेटे हैं। हफीजुल के मंत्री बनने के साथ ही झारखंड कैबिनेट में मंत्रियों की संख्‍या 10 हो गई है। मंत्री पद की शपथ लेने वाले हफीजुल दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हैं।

    Hero Image
    Jharkhand Cabinet Expansion Today: झारखंड की हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का आज दूसरी बार विस्‍तार हुआ।

    रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Jharkhand News, Cabinet News, Jharkhand Cabinet Expansion Today झारखंड की हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का आज दूसरी बार विस्‍तार हुआ। सरकार में नए मंत्री के रूप में हफीजुल हसन ने मंत्री पद की शपथ ली। हफीजुल हसन ने उर्दू में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्‍य सरकार के नए मंत्री हफीजुल हसन को व‍िभाग आवंट‍ित कर दिया गया है। वे झारखंड सरकार में अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण तथा पर्यटन, कला संस्कृत‍ि एवं खेलकूद व‍िभाग में मंत्री बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हफीजुल हसन शपथ ग्रहण से कुछ देर पहले ही राजभवन पहुंचे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो अध्‍यक्ष शिबू सोरेन ने भी शपथ ग्रहण समाराेह में शिरकत किया। हफीजुल हसन अंसारी दिवंगत मंत्री हाफिज हुसैन अंसारी के बेटे हैं। हफीजुल के मंत्री बनने के साथ ही झारखंड कैबिनेट में मंत्रियों की संख्‍या 10 हो गई है। मंत्री पद की शपथ लेने से पूर्व झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन से हफीजुल हसन मिलने पहुंचे। हफीजुल दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हैं, वे विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। झामुमो उन्हें मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाएगा।

    यह भी पढ़ें : Jharkhand News: हफीजुल हसन बने अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री, इन बड़े विभागों की जिम्‍मेवारी भी...

    झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का शुक्रवार को दूसरा विस्तार हुआ है। हफीजुुल हसन अंसारी ने सरकार के नए मंत्री के रूप में शुक्रवार को राजभवन में शपथ ली। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दोपहर 12 बजे राजभवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

    LIVE Jharkhand Cabinet Expansion Today

    12:40 PM : सीएम हेमंत सोरेन ने हफीजुल को दी बधाई

    झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रिमंडल के नए सा‍थी हफीजुल हसन अंसारी को बधाई दी है। हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा- राजभवन में झारखंड सरकार मंत्रिपरिषद के नये सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले युवा नेता हाफि‍ज उल हसन अंसारी जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। झारखंडवासियों की सेवा में आप अग्रसर रहें यही शुभकामना देता हूं। सीएम ने उनके पिता के बारे में लिखा- दिवंगत मंत्री हाजी साहब आज बहुत याद आ रहे हैं।

    12:30 PM : शपथ ग्रहण के बाद राज्‍यपाल के साथ मंत्रियों ने खिंचवाई सामूहिक फोटो

    झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के साथ अब एक नए मंत्री जुड़ गए हैं। 10 मंत्री और एक मुख्‍यमंत्री के साथ अब कैबिनेट में कुल 11 सदस्‍य हो गए हैं। झामुमो कोटे से शुक्रवार को हेमंत मंत्रिमंडल में हफीजुल हसन अंसारी ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी मंत्रियों, मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो अध्‍यक्ष शिबू सोरेन ने सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।

    शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी मंत्रियों, मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो अध्‍यक्ष शिबू सोरेन ने सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।

    12:25 PM : हफीजुल हसन ने उर्दू में पद और गोपनीयता की शपथ ली

    झारखंड में हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का दूसरा विस्‍तार हो गया है। सरकार के नए मंत्री के रूप में हफीजुल हसन ने उर्दू में पद और गोपनीयता की शपथ ली है। उन्‍हें उनके पिता दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। वे अभी विधानसभा के सदस्‍य नहीं हैं। माना जा रहा है कि वे मधुपुर विधानसभा सीट से झामुमो के उम्‍मीदवार होंगे।

    12:20 PM : शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार के दूसरे विस्‍तार के लिए मंत्री पद की शपथ दिलाने को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू राजभवन के समारोह स्‍थल पर पहुंच गई हैं। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने हफीजुल हसन को मंत्री नियुक्त करने की अधिसूचना पढ़ी। हफीजुल हसन मंत्री पद की शप‍थ ले रहे हैं।

    12:10 PM : सीएम हेमंत सोरेन और उनके सरकार के मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए हैं। हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल के दूसरे विस्‍तार के मौके पर राजभवन में आयोजित हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मंत्री रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, मिथिलेश ठाकुर, चम्पई सोरेन आदि राजभवन पहुंचे हैं। समारोह में बड़ी संख्या में उनके क्षेत्र के लोग भी पहुंचे हैं। मंत्री जोबा मांझी, बादल भी समारोह में शिरकत कर रहे हैं।

    12:00 PM : पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन भी राजभवन पहुंचे

    झामुमो अध्‍यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन भी राजभवन पहुंचे हैं। इधर मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली उनकी प्राथमिकता होगी। अपने दिवगंत पिता हाजी हुसैन अंसारी के सपने को पूरा करेंगे। उनके निधन से मधुपुर की जनता काफी मर्माहत है।

    11:50 AM : राजभवन पहुंचे हफीजुल अंसारी

    झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री के रूप में जुड़ने जा रहे हफीजुल हसन अंसारी राजभवन पहुंच गए हैं। उन्‍हें अब से थोड़ी देर बाद राज्‍यपाल द्रौपदी मूर्मू मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलांएगी। इससे पहले हफीजुल झामुमो अध्‍यक्ष शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे थे।

    11:40 AM : रामेश्‍वर उरांव बोले, सोच-समझकर कैबिनेट विस्‍तार का निर्णय

    वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि आनन-फानन में नहीं, बल्कि सोच-समझकर कैबिनेट विस्तार का निर्णय लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही मंत्र‍िमंडल में मंत्री का एक और पद भरा जाएगा। शपथ ग्रहण स्‍थल पर अतिथियों का आना शुरू हो गया है।

    झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे हफीजुल हसन।

    11:30 AM : शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे हफीजुल हसन

    झारखंड सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हफीजुल हसन झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्‍यक्ष शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे हैं। वे झामुमो के कोटे से हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल किए जा रहे हैं। झारखंड में झामुमो की अगुआई में मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार में कांग्रेस और राजद भी शामिल है।

    राजभवन में हफीजुल हसन अंसारी अब से कुछ देर बाद मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं।

    11:00 AM : राजभवन में एक मंत्री को दिलाई जाएगी शपथ, हफीजुल हसन बन सकते हैं मंत्री

    बताया जाता है कि दिवगंत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि वे अभी विधायक नहीं हैं। यदि वे शपथ लेते हैं तो उन्हें छह माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना होगा। बता दें कि हाजी हुसैन अंसारी के निधन होने के बाद जहां मंत्री का एक पद रिक्त हो गया था, वहीं मधुपुर विधानसभा सीट भी रिक्त हो गई है।

    मधुपुर उपचुनाव में झामुमो बनाएगा प्रत्याशी

    त्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद मधुपुर सीट पर उपचुनाव होना है। हफीजुल हसन अंसारी का मधुपुर उपचुनाव में झामुमो का प्रत्याशी होना तय है। उनके पिता दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में अल्पसंख्यक कल्याण व निबंधन मंत्री थे।

    मंत्रिमंडल में फिलहाल कौन

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, चंपई सोरेन, जोबा मांझी, जगरनाथ महतो, मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता, बादल।

    मंत्री जगरनाथ महतो हैं चेन्नई में इलाजरत

    मंत्री जगरनाथ महतो फिलहाल चेन्नई में इलाजरत हैं। उन्हें फेफड़े में संक्रमण के बाद एमजीएम अस्पताल, चेन्नई में भर्ती कराया गया था, जहां उनका फेफड़ा का प्रत्यारोपण हुआ। फिलहाल उनकी तबीयत बेहतर हैं। 16 फरवरी को वे झारखंड लौट सकते हैं।

    आज हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार, राजभवन में एक मंत्री को दिलाई जाएगी शपथ

    हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्तार होगा। एक मंत्री शुक्रवार को राजभवन में शपथ लेंगे। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। राजभवन ने मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी की पुष्टि की है। दिवगंत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं।

    दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन बन रहे हैं मंत्री

    हेमंत कैबिनेट में मंत्री रहे दिवगंत हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन अभी विधायक नहीं हैं। यदि वे शपथ लेते हैं तो उन्हें छह माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना होगा। बता दें कि हाजी हुसैन अंसारी के निधन होने के बाद जहां मंत्री का एक पद रिक्त हो गया था, वहीं मधुपुर विधानसभा सीट भी रिक्त हो गई है। इस सीट पर उपचुनाव होना है। हफीजुल हसन अंसारी का मधुपुर उपचुनाव में झामुमो का प्रत्याशी होना तय है।