Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shilpi Neha Tirkey: चाचा हेमंत सोरेन से मिलीं शिल्‍पी नेहा तिर्की... मुख्‍यमंत्री ने बेटी के लिए कह दी बड़ी बात...

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2022 05:30 AM (IST)

    Shilpi Neha Tirkey MLA झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने मांडर विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के उम्‍मीदवार शिल्‍पी नेहा तिर्की की जीत पर खुशी जाहिर की। मांडर उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मुलाकात की।

    Hero Image
    Shilpi Neha Tirkey MLA: मांडर उपचुनाव में जीत हासिल कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिल्पी नेहा तिर्की ने मुलाकात की।

    रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Shilpi Neha Tirkey MLA झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने मांडर विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के उम्‍मीदवार शिल्‍पी नेहा तिर्की की जीत पर खुशी जाहिर की। उन्‍होंने कहा, आज फिर झारखंडी और झारखंडियत की जीत हुई है। धनबल, झूठ, छल, अहंकार और शोषण की राजनीति को चौथे उपचुनाव में मांडर की जनता ने चारों खाने चित कर दिया। गठबंधन की युवा उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की को अनेक-अनेक बधाई । सभी मांडर वासियों को धन्यवाद और जोहार। इधर, मांडर उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की मुलाकात करने पहुंचीं। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की भी सीएम से मिले और जीत की बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांडर की जनता ने भाजपा का गुरुर तोड़ा

    विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की की प्रचंड जीत के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल रहा। विभिन्न प्रखंडों से आये कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जीत पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को बधाई देते हुए मिठाइयां खिलाईं। यहां पटाखा फोड़कर भी खुशी का इजहार किया गया।

    राजेश ठाकुर ने कहा कि मांडर चुनाव में जीत हासिल करने के लिए शिल्पी नेहा तिर्की को हार्दिक बधाई और नये दायित्व के लिए शुभकामना। उन्होंने कहा कि मांडर की जनता ने अभिमानी केंद्र सरकार के गुरूर को तोड़ा है और साबित किया कि झारखंड की जनता महागठबंधन के कार्यों से संतुष्ट है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने भी जीत के लिए मांडर के मतदाताओं का आभार जताया है।

    स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि यह जीत धर्मनिरपेक्षता एवं देश के गंगा-यमुना तहजीब की जीत है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मांडर की जनता का यह जनमत स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने दावा किया कि यह जीत राज्य में 2024 में होने वाले चुनाव परिणाम का आगाज है। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री केशव महतो कमलेश, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, ईश्वर आनंद, अमूल्य नीरज खलखो, सतीश पाल मुंजनी आदि मौजूद थे।