Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Medical College in Jharkhand: धनबाद, देवघर समेत 6 शहरों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

    झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बजट सत्र के दौरान कई बड़े एलान किए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य के 6 शहरों - धनबाद देवघर खूंटी गिरिडीह जामताडा और जमशेदपुर में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसके अलावा 5 शहरों में सुपर स्पेशियलिस्ट अस्पताल की स्थापना भी की जाएगी। यह फैसला राज्य के युवाओं के हित में लिया गया है।

    By Neeraj Ambastha Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 28 Feb 2025 12:03 PM (IST)
    Hero Image
    झारखंड के 6 शहरों में खोले जाएंगे मेडिकल कॉलेज (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand News: झारखंड में बजट सत्र के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने राज्य के युवाओं के हक में फैसला लेते हुए बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि झारखंड के 6 शहरों में मेडिकल कॉलेज तो 5 शहरों में सुपर स्पेशियलिस्ट अस्पताल की स्थापना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के इन 6 शहरों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

    झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताडा तथा जमशेदपुर में पीपीपी मोड पर मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। इन मेडिकल कॉलेज के खुलने से यहां के लाखों युवाओं को फायदा होगा। यहां तक कि बाहर के राज्यों के छात्रों की भी पढ़ाई हो सकेगी।

    झारखंड के 5 शहरों में सुपर स्पेशियलिस्ट अस्पताल की स्थापना

    झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि धनबाद, जामताडा, देवघर, हजारीबाग तथा गोड्डा में सुपर स्पेशियलिस्ट अस्पताल की स्थापना की जाएगी। इस अस्पताल के खुलने से मरीजों की परेशानी दूर होगी साथ ही दूसरे अन्य अस्पतालों का भार कम होगा।