Jharkhand Budget 2025: झारखंड के लोगों की बल्ले-बल्ले, बजट में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना सहित हो सकते हैं ये बड़े एलान
तीन मार्च को झारखंड विधानसभा में हेमंत सरकार का पहला बजट पेश होगा। इसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़े एलान होने की संभावना है। बजट से पहले ही स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी नए मेडिकल कॉलेज तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना का एलान कर चुके हैं। ऐसे में बजट में इसे शामिल किया जाएगा। साथ ही मेडिकल कॉलेजों की स्थापना भी की जाएगी।

राज्य ब्यूरो, रांची। तीन मार्च को झारखंड विधानसभा में पेश किए जाने वाले झारखंड सरकार के बजट की तैयारियां अंतिम चरण में है। स्वास्थ्य के हिस्से आनेवाले बजट की बात करें तो इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर होगा।
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी नए मेडिकल कॉलेज तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देते हुए कई निर्देश स्वास्थ्य विभाग को जारी किए हैं।
इन जिलों के लिए एलान संभव
- झारखंड के स्वास्थ्य बजट में रांची, जामताड़ा, गिरिडीह तथा खूंटी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए राशि का प्रावधान होना तय माना जा रहा है।
- वहीं, राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के विस्तारीकरण के लिए भी बजट में प्रावधान होगा। मुख्यमंत्री पहले ही इसके लिए विस्तृत कार्य योजना का निर्देश दे चुके हैं।
फार्मेसी संस्थान और नर्सिंग कॉलेजों की सौगात
नए फार्मेसी संस्थान एवं नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए भी राशि का प्रावधान बजट में हो सकता है। नई एंबुलेंस तथा बाइक एंबुलेंस खरीद के लिए भी राशि का प्रावधान हो सकता है। साथ ही पीएचसी से सीएचसी स्तर पर नए मशीन एवं उपकरण खरीदने के लिए भी बजट में प्रावधान हो सकता है।
कांग्रेस नेता करेंगे सीएम से मुलाकात
कांग्रेस ने बजट पूर्व परिचर्चा में साझा घोषणापत्र की बातों को बजट में समाहित करने पर जोर दिया है। शीघ्र ही कांग्रेस के नेता इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे, जिसमें स्वास्थ्य को लेकर भी बजट में सम्मिलित करने योग्य कई सुझाव होंगे।
चूंकि, स्वास्थ्य मंत्री और वित्त मंत्री भी कांग्रेस कोटे से हैं, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि बजट में स्वास्थ्य पर विशेष जोर होगा। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि धीरे-धीरे सभी घोषणाओं को बजट में सम्मिलित किया जाएगा।
बजट में इन योजनाओं के लिए बड़ी राशि का प्रावधान हो सकता है
- राज्य कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना।
- रांची सहित अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना
- रिम्स का विस्तारीकरण।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान तथा अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए राज्यांश
- अस्पताल मेंटर योजना तथा रखरखाव योजना।
- मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना।
आम बजट को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में फिरायालाल चौक में आम बजट पेश होने के उपलक्ष्य में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें बताया गया कि यह बजट आम जनता का बजट है, जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। इस बजट मे मध्यमवर्ग के लोगों को बड़ी राहत दी गई है। आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है।
इस बार केंद्र सरकार ने मध्यम वर्गीय लोगों पर विशेष ध्यान दिया है। यह जो बजट है भारत की आजादी के बाद 1947 से 2025 तक कुल 67 वर्षों में किसी प्रधानमंत्री ने नहीं दिया।
अब मध्यमवर्गीय जनता के लिए 1 से 2.5 लाख तक आयकर छूट दी गई। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस राशि को बढ़ाकर 12 लाख कर दिया, जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों को काफी राहत मिली है।
इस बजट में किसानों और व्यापारियों का भी विशेष ख्याल रखा गया है। इस बजट महिलाओं एवं विद्यार्थियों के लिए भी विशेष ध्यान रखा गया है।
ये भी पढ़ें
Jharkhand: भूदान की जमीन पर थानेदार का कब्जा, बाबूलाल ने खोला राज; मुख्य सचिव तक भी पहुंचा पत्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।