Jharkhand Budget 2022: जानिए, शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा, महिला और किसानों के लिए हेमंत सोरेन सरकार की 27 बड़ी घोषणाएं
Jharkhand Budget झारखंड सरकार ने बजट पेश कर दिया है। इसमें युवाओं महिलाओं किसानों के अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। सरकार ...और पढ़ें

रांची, राज्य ब्यूरो। हेमंत सोरेन की सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में झारखंड बजट पेश कर दिया है। इसमें वित्त मंत्री डा रोमश्वर उरांव की ओर से हर वर्ग के लिए घोषणाएं की गई हैं। आइए, यहां जानते हैं कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा, महिला और किसान के लिए क्या घोषणाएं की हैं। सरकार अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस वर्ग के लिए क्या करने वाली है।
शिक्षा क्षेत्र में हेमंत सोरेन सरकार करेगी यह पहल
- गरीब विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें, इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी।
- सरकारी स्कूलों के 42 हजार शिक्षकों को टैब दिए जाएंगे।
- रांची में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों के लिए रीडिंग रूम का निर्माण होगा।
- स्कूलों में ज्ञानाेदय योजना के तहत गणित और विज्ञान की प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी।
- बच्चों की छूटी हुई पढ़ाई की भरपाई के लिए रीमिडियल क्लास शुरू की जाएगी। इसपर 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- एक हजार और पंचायतों को जीरो ड्राप आउट पंचायत बनाया जाएगा।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा आरटीई के अनुपालन के लिए शिक्षकों के नए पद सृजित किए जाएंगे।
- पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) के मानदेय बढ़ाने के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रविधान बजट में किया गया है।
- जिला पुस्तकालयों का निर्माण चरणबद्ध ढंग से किया जाएगा।
स्वास्थ्य क्षेत्र में हेमंत सोरेन सरकार करेगी यह कवायद
- कुपोषण की समस्या दूर करने के लिए प्रत्येक माह एक रुपये की दर से एक किलो दाल देगी सरकार
- चिह्नित जिला अस्पतालों को 300 बेड वाले अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा।
- कांके स्थित रिनपास की जमीन पर मेडिको सिटी की स्थापना की जाएगी।
- रिम्स, एमजीएम तथा पीएमसीएच का सुदृढ़ीकरण होगा। सरायकेला, खूंटी तथा लोहरदगा के अनुमंडल अस्पताल बनें जिला अस्पताल।
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के पीएचसी तथा स्वास्थ्य उपकेंद्रों में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू होगी।
- राज्य के लोगों को सस्ती दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे एयर एंबुलेंस।
- हाट बाजारों में मोबाइल क्लिनिक तथा आदिम जनजाति बहुल क्षेत्रों में बाइक एंबुलेंस की सुविधा बहाल की जाएगी।
युवाओं के लिए राज्य सरकार करने वाली है यह काम
- स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना शुरू की जाएगी।
- वर्ष 2022-23 में राज्य सरकार एक लाख युवाओं का कौशल विकास कराएगी।
- अनुसूचित जनजाति की तरह एससी, अल्पसंख्यक तथा ओबीसी युवाओं को भी विदेशों में स्नातकोत्तर एवं एमफिल की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- ग्रामीण युवाओं को पढ़ने का स्थान उपलब्ध कराने के लिए पंचायत ज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी।
- स्टार्ट अप काे बढ़ावा देने के लिए कैपिटल वेंचर फंड की स्थापना होगी।
महिलाओं के लिए झारखंड सरकार ने बना रखी है यह योजना
- स्कूल छोड़ चुकी 23 हजार किशोरियों का चयन शिक्षा के लिए किया जाएगा। इनमें वर्ष 2022-23 में 14 हजार किशोरियों को आठवीं व दसवीं कक्षाओं में नामांकित कराया जाएगा।
- 10 हजार नए सखी मंडल का गठन किया जाएगा। इनके उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए पलाश रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे।
किसानों के लिए सरकार करने वाली है यह महत्वपूर्ण कार्य
- गो-धन न्याय योजना के तहत पशुपालकों से उचित मूल्य पर सरकार गोबर खरीदेगी जिससे बायोगैस तथा जैविक खाद तैयार करने का कार्य किया जाएगा।
- किसानों को मासिक सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
- किसानों को आपदा में होनेवाले नुकसान की भरपाई के लिए 25 करोड़ रुपये का कार्पस फंड का गठन किया जाएगा।
- जिलों में पांच हजार मिट्रिक टन क्षमता के माडल कोल्ड स्टोरेज खोले जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।