Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand BSc Nursing: 26 जुलाई को होगी बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, आज से भरे जाएंगे फॉर्म

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 07:00 AM (IST)

    झारखंड के नर्सिंग संस्थानों में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई को होगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार से शुरू हो गए हैं। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है। एएनएम और जीएनएम के लिए प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई को होगी जिसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भी भरे जा रहे हैं।

    Hero Image
    26 जुलाई को होगी बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, आज से भरे जाएंगे फॉर्म

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के नर्सिंग संस्थानों में संचालित बीएससी नर्सिंग-बेसिक एवं बीएससी नर्सिंग-पोस्ट बेसिक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इस प्रवेश परीक्षा को लेकर विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी।

    इसके तहत बीएससी नर्सिंग-बेसिक परीक्षा 26 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक रांची, बोकारो, धनबाद, पलामू, दुमका तथा हजारीबाग में आयोजित की जाएगी, जबकि बीएससी-पोस्ट बेसिक परीक्षा इसी दिन अपराह्न दो बजे से चार बजे तक आयोजित होगी।

    अभ्यर्थी ऑनलाइन नामांकन के समय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा केंद्र का चयन कर सकेंगे। नामांकन में सरकारी या गैर सरकारी अस्पतालों में ए ग्रेड नर्स के रूप में काम कर रहे अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। बीएससी नर्सिंग में पढ़ाई करने के लिए छात्रावास में रहना अनिवार्य होगा।

    पोस्ट बेसिक में नामांकन के लिए नर्सिंग का पाठ्यक्रम पूरा करनेवाले तथा झारखंड नर्सिंग काउंसिल में निबंधित पुरुष नर्स भी योग्य होंगे, बशर्ते वे अन्य अर्हता भी पूरी करते हों। पर्षद द्वारा जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि झारखंड के स्थानीय निवासी के नामांकन के बाद सीटें रिक्त रहने पर अन्य पात्र अभ्यर्थियों का नामांकन होगा।

    एएनएम तथा जीएनएम प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई को

    झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने एएनएम तथा जीएनएम में नामांकन के लिए आयोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षाओं का भी कार्यक्रम जारी कर दिया है। इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी बुधवार से आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित है।

    एएनएम प्रवेश परीक्षा रांची, बोकारो, धनबाद, पलामू, हजारीबाग, दुमका तथा जमशेदपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, इन्हीं शहरों में जीएनएम प्रवेश परीक्षा अपराह्न 2.30 बजे से पांच बजे तक आयोजित होगी। एएनएम दो वर्षीय तथा जीएनएम तीन वर्षीय पाठ्यक्रम है।