Jharkhand B.Ed Entrance Exam Result: झारखंड B.Ed एंट्रेंस एग्जाम की मेरिट लिस्ट जारी, कल से देख सकेंगे रिजल्ट
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने मंगलवार को बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। झारखंड बीएड प्रवेश परीक्षा 13 मई को आयोजित की गई थी। पर्षद ने परिणाम जारी करते हुए मेरिट लिस्ट भी प्रकाशित कर दी है।

राज्य ब्यूरो, रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने मंगलवार को बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। झारखंड बीएड प्रवेश परीक्षा 13 मई को आयोजित की गई थी। पर्षद ने परिणाम जारी करते हुए मेरिट लिस्ट भी प्रकाशित कर दी है।
अमन कुमार बने टॉपर
पर्षद द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के तहत अमन कुमार कुल सौ में से 83.75 अंक लाकर टॉपर बने हैं। इन्हें पिछड़ा वर्ग कैटेगरी में भी पहला स्थान मिला है। इसके अलावा मो. बक्श मोदस्सर दूसरा और मिथिलेश कुमार सिंह को तीसरा स्थान मिला है। दोनों को क्रमश: 82.5 और 80.25 अंक मिले हैं। चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: दीपक कुमार वर्मा और विवेक कुमार सिंह रहे, जिन्हें 80 तथा 77.5 अंक मिले हैं।
बुधवार से देख सकेंगे अपना रिजल्ट
पर्षद के अनुसार, अभ्यर्थी बुधवार से अपना परीक्षाफल और ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकेंगे। इधर, राज्य सरकार ने राज्यपाल की स्वीकृति के बाद बीएड में नामांकन के लिए परिनियम लागू किया है। इसी परिणाम के आधार पर निजी और सरकारी बीएड संस्थानों में नामांकन होगा। इसके तहत 80 प्रतिशत सीटों पर नामांकन स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों का होगा, जबकि 20 प्रतिशत सीटें ओपेन होंगी। ओपेन सीटों पर दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों का नामांकन हो सकेगा।
छह दिन बाद जारी हुआ रिजल्ट
बता दें कि उक्त परिनियम में बीएड प्रवेश परीक्षा से लेकर इसके परिणाम जारी करने, काउंसिलिंग और नामांकन की तारीखें तय कर दी गई हैं। इसके तहत 25 से 30 मई के बीच ही इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होना था लेकिन यह छह दिन बाद जारी हुआ।
एक जुलाई से शुरू होगा नया सत्र
तय कार्यक्रम के अनुसार, 25 जून तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी करनी है। हालांकि पर्षद ने अभी काउंसिलिंग की तारीख की घोषणा नहीं की है। परिनियम के प्रविधान के अनुसार, 28 जून तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक जुलाई से बीएड का नया सत्र शुरू हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।