Jharkhand news: बीएड, बीपीएड की रिक्त सीटों पर नामांकन कल से, दूसरी काउंसिलिंग के तहत सीटों का हुआ आवंटन
झारखंड के बीएड और बीपीएड कॉलेजों में रिक्त सीटों पर नामांकन आज से शुरू हो रहा है। यह नामांकन प्रक्रिया दूसरी काउंसलिंग के माध्यम से आवंटित सीटों के लिए है। जिन छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं, वे आज से नामांकन करा सकते हैं। अंतिम तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में शनिवार से नामांकन शुरू होगा।
राज्य ब्यूरो, रांची । राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में पहली काउंसिलिंग से नामांकन के बाद रिक्त रह गई सीटों को भरने के लिए शनिवार से नामांकन शुरू होगा।
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने दूसरी काउंसिलिंग के तहत सीटों का औपबंधिक आवंटन कर दिया है। आवंटित सीटों के विरुद्ध अभ्यर्थियों को 31 अक्टूबर तक नामांकन लेना होगा।
ज्यादातर रिक्त सीटें निजी संस्थानों की हैं
पहली काउंसिलिंग के बाद संस्थानों में बड़ी संख्या में सीटें रिक्त रह गई हैं। अधिसंख्य सीटें निजी संस्थानों की रिक्त हैं। सबसे अधिक 148 सीटें देवसंघा इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज में रिक्त रही हैं।
इसके बाद जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में 136 सीटें रिक्त रह गई हैं। पहली काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों का जोर सरकारी संस्थानों में नामांकन लेने पर रहा है।
इधर, पर्षद ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश पर दूसरी काउंसिलिंग के बाद रिक्त रहनेवाली सीटों के विरुद्ध नामांकन के लिए तीसरी एवं चौथी काउंसिलिंग की तिथियां भी घोषित कर दी हैं।
तीसरी और चौथी काउंसिलिंग की प्रकिया क्रमश: तीन एवं 16 नवंबर से शुरू होगी। इन दोनों काउंसिलिंग में वैसे अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे जो पूर्व की काउंसिलिंग में सम्मिलित नहीं हुए हैं या उन्हें सीट आवंटित नहीं हो सकी या फिर जिन्होंने सीट आवंटित होने के बाद नामांकन नहीं लिया हो।
पहली और दूसरी काउंसिलिंग से नामांकन ले चुके अभ्यर्थी भी अपने संस्थान बदलने के लिए दूसरी एवं बाद की काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं, लेकिन उन्हें आवंटित होनेवाले संस्थान में नामांकन लेना होगा। उनका पूर्व का नामांकन स्वत: रद हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।