Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर होगी काउंसिलिंग, जल्द मिलेगा नियुक्ति पत्र

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 08:56 AM (IST)

    झारखंड में सहायक आचार्य पदों पर नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर काउंसिलिंग होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कक्षा छह से आठ के गणित एवं विज्ञान विषय का परिणाम जारी किया है जिसके बाद स्कूली शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग का कार्यक्रम घोषित किया है। आयोग इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य का परिणाम भी जल्द जारी करेगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों का पदस्थापन होगा तथा उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

    फिलहाल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कक्षा छह से आठ के स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति के लिए गणित एवं विज्ञान विषय का परिणाम जारी किया है।

    स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर इस विषय में नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए रांची सहित कई जिलों ने कार्यक्रम घोषित कर दिया। विभाग ने काउंसिलिंग और पदस्थापन के लिए पहले ही सभी जिलों को एसओपी जारी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग द्वारा कक्षा छह से आठ के लिए गणित एवं विज्ञान विषय के लिए कुल 1,661 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। हालांकि, परिणाम में आंशिक संशोधन भी हुआ है। अनुशंसित अभ्यर्थियों में गैर पारा शिक्षक श्रेणी में 1,390 तथा पारा शिक्षक श्रेणी में 271 अभ्यर्थी सम्मिलित हैं।

    बड़ी संख्या में पद रिक्त रह गए हैं। पारा शिक्षक श्रेणी में तो एक हजार से अधिक पद रिक्त रह गए हैं। इनमें अधिसंख्य आरक्षित श्रेणी के पद हैं। आयोग ने भाषा विषय के लिए भी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है।

    शीघ्र जारी होगा इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य का परिणाम 

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति का भी परिणाम शीघ्र जारी करेगा। फिलहाल आयोग अभ्यर्थियों को अल्पसूचीबद्ध करते हुए उनके प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर चुका है।

    आयेाग ने इस पद के लिए 7,151 अभ्यर्थियों को अल्पसूचीबद्ध करते हुए प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया था। इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (पहली से पांचवीं कक्षा तक) के लिए 10,002 पद निर्धारित हैं।

    इनमें से 5469 पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं, जबकि पांच हजार पांच सौ 33 पद गैर पारा शिक्षकों के लिए निर्धारित हैं। इस तरह, बड़ी संख्या में पद रिक्त रह जाना तय माना जा रहा है।