झारखंड विधानसभा में जमकर हंगामा, दो बार सदन स्थगित; आसन के सामने पहुंचे पक्ष-विपक्ष के नेता
रांची विधानसभा में आज विपक्षी दलों के हंगामे के कारण कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। विपक्षी नेताओं ने विधानसभा के मुख्य गेट पर तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया जिसके चलते कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होगी।
जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड विधानसभा में मंगलवार को विधानसभा सत्र की कार्यवाही हंगामे के चलते दो बार स्थगित करनी पड़ी। अब दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू की जाएगी। इससे पहले विपक्षी नेताओं ने विधानसभा के मुख्य गेट पर हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं सदन की कार्यवाही से जुड़े ताजा अपडेट...
झारखंड विधानसभा से सीधे लाइव अपडेट
- झारखंड में मंगलवार को सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के गेट पर विपक्ष के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। हालांकि, कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा।
- हंगामे के दौरान दोनों पक्ष आसन के समक्ष पहुंच गए। इस दौरान करीब 3 मिनट तक ही सदन चल सका। इसके बाद आसन की ओर से सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
विधानसभा के गेट पर सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं ने भी प्रदर्शन किया।
सदन में उठा एसआईआर का मुद्दा
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने एसआइआर का मुद्दा उठाया। प्रदीप यादव ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये हमारे वोट की चोरी कर रहे हैं, पिछले दरवाजे से सत्ता में आना चाहते हैं, ये वोट चोर हैं।
उनका समर्थन करते हुए सत्ता पक्ष के मंत्रियों सहित सभी विधायकों ने 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने भी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
प्रदर्शन करते हुए दोनों पक्ष आसन के समक्ष पहुंच गए। हंगामा को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सुबह हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12.04 बजे दोबारा शुरू हुई। सदन शुरू होते ही फिर से हंगामा होने लगा।
इस बार भी दोनों पक्ष हंगामा करते हुए आसन के समक्ष पहुंच गए। ऐसे में स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एसआईआर के मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि ये बांग्लादेशियों को वोटर बनाना चाहते हैं, आदिवासी की खतियानी जमीन छीनकर मामले को दबाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले को दबाना चाहते हैं।
संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर सदन के नेता से बात कर आज ही जवाब देने का आश्वासन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।