Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Assembly LIVE: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन, हंगामे के बीच कार्यवाही 12:30 तक स्‍थगित

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 01:15 PM (IST)

    झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन है। आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा के विधायक बाहर मुख्‍य द्वार पर राज्‍य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। इधर बाबूलाल मरांडी के सदन में नहीं बोलने संबंधित बयान के मुद्दे पर अंदर का माहौल गर्माया रहा। सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच भारी हंगामे को देखते हुए कार्यवाही स्‍थगित कर दी गई।

    Hero Image
    झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन

    जासं, रांची। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन है। इसकी शुरुआत भी सदन के बाहर भाजपा विधायकों के नारेबाजी के साथ हुई। भाजपा विधायक युवाओं को रोजगार दो, नहीं तो गद्दी छोड़ दो, युवा विरोधी सरकार हाय हाय और युवाओं को धोखा देना बंद करो के नारे लगाते दिखे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यवाही शुरू होने के साथ ही बाबूलाल मरांडी के सदन में नहीं बोलने संबंधित बयान के मुद्दे पर सदन में हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष व विपक्ष आसन के सामने पहंचे। भारी हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए रोकी।

    विधानसभा की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू हुई और हंगामे का दौर इस बार भी जारी रहा। इसे देखते हुए सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: 'सदन में मुझे बोलने नहीं दिया' विधानसभा स्पीकर पर बिफरे बाबूलाल मरांडी, लगाया ये गंभीर आरोप

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Assembly: राज्यपाल के सुझाव को सरकार ने किया दरकिनार! बिना किसी संशोधन के दोबारा पास हुआ स्थानीयता विधेयक

    comedy show banner
    comedy show banner