Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand विस चुनाव को लेकर हलचल तेज, कितनी सीटों पर कांग्रेस उतारेगी उम्मीदवार? दिल्ली में बुलाई गई बैठक

    Jharkhand Assembly Election झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। कांग्रेस भी इसको लेकर काफी गंभीर है। बताया जा रहा है कि नई दिल्ली में इस चुनाव को लेकर नेताओं की बैठक होने वाली है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी के भीतर उम्मीदवारों को पहचानने का काम भी शुरू कर चुकी है। पार्टी की तरफ से मंथन जारी है।

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 01 Jul 2024 12:53 PM (IST)
    Hero Image
    नई दिल्ली में 2 जुलाई को होगी कांग्रेस की बैठक

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharhand Politics In Hindi प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नई दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस के तमाम शीर्ष नेताओं का जुटान फिर नई दिल्ली में दो जुलाई को होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बैठक के साथ ही चुनावी तैयारियों का आगाज होगा और पार्टी के अंदर उम्मीदवारों की पहचान का सिलसिला शुरू हो जाएगा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अभी तक उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, जितनी सीटों पर पिछले चुनाव में पार्टी खड़ी थी। इसके अलावा दो और सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी बन रही है।

    इन दो सीटों पर बन रही दावेदारी

    ये सीट पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां से विधायक प्रदीप यादव कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और दूसरी सीट है हजारीबाग जिले के मांडू की है, जहां से भाजपा के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

    तमाम सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस की ओर से मंथन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी तैयारी में जुट गई है।

    कौशल यादव बने कांग्रेस के युवा मंडल अध्यक्ष

    बरवाडीह (लातेहार) में छिपादोहर के कांग्रेस युवा कौशल यादव को संगठन के वरीय नेताओं के द्वारा संगठन में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने पर पार्टी में जगह देते हुए छिपादोहर के युवा मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

    वहीं, छिपादोहर कांग्रेस के युवा मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह उर्फ पिंटू, छिपादोहर विधायक प्रतिनिधि तेतर यादव समेत कई अन्य लोगों ने बधाई दी। 

    यह भी पढ़ें-

    Hemant Soren: हेमंत सोरेन के इस प्लान में फंस सकती है BJP, ऐसे रचा जा रहा चक्रव्यूह; प्रदेश की सियासत हुई तेज

    Jharkhand Result 2024: 'लोहरदगा सीट कांग्रेस जीती लेकिन...', स्थानीय विधायक ने बढ़ाया सियासी पारा; अटकलें तेज