Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाला : कोर्ट में सौंपी गई अब तक मामले में हुई कार्यवाही की सील बंद रिपोर्ट

    झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाला झारखंड विधानसभा में हुई नियुक्ति घोटाले को लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। अब अगली सुनवाई 11 जून को होगी। विधानसभा की ओर से मामले में अब तक की गई कार्यवाही की सील बंद रिपोर्ट दाखिल की गई। सरकार की ओर से इस मामले में कुछ नए तथ्यों की जानकारी देने के लिए समय की मांग की गई।

    By Arijita Sen Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 16 May 2024 12:18 PM (IST)
    Hero Image
    झारखंड हाई कोर्ट में विधानसभा में नियुक्ति घोटाला को लेकर सुनवाई

    राज्‍य ब्‍यूरो, रांची। झारखंड हाई कोर्ट में विधानसभा में नियुक्ति घोटाला को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान विधानसभा की ओर से मामले में अब तक की गई कार्यवाही की सील बंद रिपोर्ट दाखिल की गई। सरकार की ओर से इस मामले में कुछ नए तथ्यों की जानकारी देने के लिए समय की मांग की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 जून को होगी अब अगली सुनवाई

    अदालत में मामले में अगली सुनाई 11 जून को निर्धारित की है। पिछली सुनवाई को अदालत में विधानसभा से इस आशय की रिपोर्ट मांगी थी कि जब राजभवन ने जांच रिपोर्ट के बाद कार्यवाही का निर्देश दिया था तो क्या-क्या कार्यवाही की गई है।

    शिवशंकर शर्मा ने दाखिल की थी याचिका

    गौरतलब है कि इस संबंध में शिवशंकर शर्मा ने जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2007-08 में झारखंड विधानसभा में 150 लोगों की नियुक्ति में भारी गड़बड़ी की गई है।

    नियुक्ति में नियमों का पालन नहीं किया गया और अयोग्य लोगों को भी नियुक्त किया गया है।

    अदालत से जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले की जांच के लिए पहले जस्टिस विक्रमादित्‍य की अध्‍यक्षता में एक सदस्‍यीय आयोग का गठन किया गया था।

    आयोग ने जांच पूरी कर साल 2018 में राज्‍यपाल को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद राजयपाल ने विधानसभा अध्‍यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया था। अब अगली सुनवाई में क्‍या-क्‍या कार्रवाई हुई है इस पर बहस होगी। 

    ये भी पढ़ें:

    झारखंड के इस कॉलेज में अधिक से अधिक छात्र लेना चाहते हैं एंट्री, ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए भर-भर कर आ रहे आवेदन

    सावधान! झारखंड में हर महीने 900 लोग हो रहे साइबर ठगी का शिकार, शक होते ही यह नंबर करें डायल; होगा तुरंत एक्‍शन