Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Mains Jharkhand Topper : जेईई मेंस का परिणाम जारी, 100 एनटीए स्कोर के साथ प्रियांश प्रांजल बने स्टेट टॉपर

    JEE Mains Result 2024 जेईई मेंस का रिजल्ट आ गया है। झारखंड के लगभग 700 छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों में परीक्षा पास की है। झारखंड में प्रियांश प्रांजल ने टॉप किया है। उन्होंने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है। झारखंड में लगभग 10 हजार छात्र इस परीक्षा में बैठे थे। वहीं देशभर से 10 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था।

    By RAKESH TIWARI Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 25 Apr 2024 08:08 AM (IST)
    Hero Image
    100 एनटीए स्कोर के साथ प्रियांश प्रांजल बने स्टेट टॉपर

    जागरण संवाददाता, रांची। JEE Mains Result नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार की देर रात जेईई मेंस का परिणाम जारी कर दिया। विभिन्न कैटेगरी में झारखंड के करीब 700 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। इसमें देशभर से 56 अभ्ययर्थियों ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है, जिसमें झारखंड के प्रियांश प्रांजल भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस उपलब्धि के साथ प्रियांश झारखंड टॉपर भी बने हैं। उल्लेखनीय है कि इस साल जेईई मेन की परीक्षा दो सेशन में आयोजित की गई थी। दूसरे सेशन की परीक्षा में देशभर से 10 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। रांची से लगभग 10 हजार अभ्ययर्थियों ने परीक्षा दी थी।

    कुणाल कुमार को जेईई मेंस में सफलता मिली

    दूसरी तरफ रांची रेल मंडल के रांची रेलवे स्टेशन पर कार्यरत मुख्य वाणिज्य निरीक्षक के पद पर कार्यरत दिनेश कुमार के बेटे कुणाल कुमार को जेईई मेंस में सफलता मिली है। मेंस में उन्हें 96.92 परसेंटाइल मिला है। कुणाल ने 12 वीं की पढ़ाई डीएवी कपिलदेव से पूरी की है।

    कुणाल के बड़ा भाई आईआईटी बीएचयू से पढ़ाई कर रहा है। वर्ष 2020 में उसे सफलता मिली थी। कुणाल का कहना है कि अपने लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए। पहले ही प्रयास में उन्हें सफलता मिली है । अगला लक्ष्य उनका जेईई एडवांस है।

    सरफराज अंसारी ने भी लहराया परचम

    इसके अलावा, जेईई मेन में पंचेत रांगामटिया बेनागोड़ियां गांव के लकड़ी मिस्त्री इशाक अंसारी के पुत्र सरफराज अंसारी ने ओबीसी कैटगरी में 4462वां स्थान प्राप्त किया है।

    पहले ही पारी में उसने 98.87 फीसद अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। सरफराज ने साल 2020 में वैली पब्लिक स्कूल पतलाबाड़ी से मैट्रिक और 2022 में एसएचएमएस कालेज कुमारधुबी से साइंस में 12वीं की पढ़ाई पूरी की है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics: कितने पढ़े लिखे हैं अंशुल अविजीत? जो रविशंकर प्रसाद का करेंगे सामना; कांग्रेस नेता के हैं पुत्र

    Cigarette Smoke : मुंह पर उड़ाया सिगरेट का धुआं, विरोध करने पर मार दी गोली; बुजुर्ग दादी और नाबालिग बहनों को भी पीटा