Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi: बिजली चोरी की शिकायत पर 7600 घरों में छापेमारी, 196.44 लाख रुपये की हुई रिकवरी

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:56 PM (IST)

    झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने 19 और 20 अगस्त को बिजली चोरी के खिलाफ राज्यव्यापी छापेमारी की। 7600 परिसरों की जांच में 1188 मामलों में चोरी पाई गई जिससे 196.44 लाख रुपये के राजस्व का अनुमान है। रांची और जमशेदपुर में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए। निगम ने जनता से सहयोग की अपील की है।

    Hero Image
    बिजली चोरी की शिकायत पर 7600 घरों में छापेमारी

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने बिजली चोरी रोकने के लिए 19 और 20 अगस्त को राज्यभर में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दो दिवसीय छापामारी में कुल 7600 परिसरों की जांच की गई, जिसमें 1188 मामलों में बिजली चोरी की पुष्टि हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम ने 196.44 लाख रुपये के राजस्व वसूली का आकलन किया है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का यह अभियान बिजली चोरी पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

    जनता के सहयोग से इस तरह के अभियान भविष्य में और सशक्त हो सकते हैं। प्रबंधन ने अपील की है कि जनता की सहभागिता से अभियान को और प्रभावी बनाया जा सकता है।

    छापामारी का दायरा

    क्षेत्र शामिल: रांची, गुमला, जमशेदपुर, चाईबासा, धनबाद, बोकारो (चास), डालटनगंज, गढ़वा, दुमका, साहिबगंज, गिरिडीह, देवघर, हजारीबाग, रामगढ़, और कोडरमा सर्किल।

    सबसे अधिक कार्रवाई

    रांची सर्किल: 1048 छापों में 131 मामले, 19.43 लाख रुपये का आकलन।

    जमशेदपुर: 743 छापों में 81 मामले, 23.39 लाख रुपये का आकलन।

    कार्रवाई और कानूनी कदम

    कानूनी कार्रवाई: बिजली चोरी के आरोपितों पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के तहत प्राथमिकी दर्ज।

    राजस्व वसूली: कुल 196.44 लाख रुपये की वसूली का आकलन।

    जनता से अपील

    सहयोग की मांग: निगम ने जनता से बिजली चोरी की गुप्त जानकारी साझा करने को कहा।

    संपर्क नंबर: 94311-35515 पर सूचना देने की अपील।