Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JBVNL ने रूफ टाप सोलर बिजली पर पुरानी दर को रखा कायम, पढ़ें किस श्रेणी में प्रति यूनिट कितना बढ़ा पैसा

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 03:30 PM (IST)

    Jharkhand Electricity Rates News झारखंड में बिजली उपभोक्‍ताओ को झटका लगा है क्‍योंकि राज्‍य में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग बुधवार को प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई दरों की घोषणा कर दी है। हालांकि इस दौरान बिजली वितरण निगम ने रूफ टाप सोलर बिजली पर पुरानी दर कायम रखी है। ग्रॉस और नेट मी‍टरिंग के टैरिफ को बरकरार रखा है।

    Hero Image
    बिजली वितरण निगम ने रूफ टाप सोलर बिजली पर पुरानी दर कायम रखी।

    राज्य ब्यूरो, रांची। बिजली वितरण निगम ने रूफ टाप सोलर को प्रोत्साहित करने के लिए आयोग ने ग्रास मीटरिंग के लिए 4.16 रुपये प्रति केवी और नेट मीटरिंग के लिए 3.80 रुपये प्रति केवी की टैरिफ को बरकरार रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है 2023-24 का टैरिफ (प्रति यूनिट दर)

    श्रेणी  वर्तमान दर वर्तमान फिक्‍स्‍ड चार्ज (मासिक) प्रस्‍तावित प्रस्‍तावित फिक्‍स्‍ड चार्ज
    घरेलू (ग्रामीण) 5.80 50  6.30 75
    घरेलू (शहरी) 6.30 100 6.65 100
    घरेलू (एचटी) 6.15/केवीए 150/केवीए 6.25/केवीए 150/केवीए
    कार्मशियल (ग्रामीण 5 केवीए से अधिक) 5.80 100/किलोवाट 6.10 120/किलोवाट
    कार्मशियल (शहरी) 6.15 150/किलोवाट 6.65 200/किलोवाट
    सिंचाई 5.00  40/एचपी/माह 5.30 50/एचपी/माह
    एलटीआईएस 5.90/केवीएएच 150/केवीए 6.05/केवीएएच 150/केवीए
    एचटीआईएस 5.65/केवीएएच 400/केवीए 5.85/केवीएएच 400/केवीए
    स्‍ट्रीट लाइट 6.30 150/किलोवाट 7.00 20/किलोवाट
    रेलवे  5.40/केवीएएच 400/केवीए 5.60/केवीएएच 400/केवीए
    मिलिट्री 5.40/केवीएएच 400/केवीए 5.60/केवीएएच 400/केवीए
    अन्‍य वितरण लाइसेंसी 5.40/केवीएएच 400/केवीए 5.60/केवीएएच 400/केवीए

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: क्‍या आपको भी लेना है बिजली का नया कनेक्‍शन? इन आसान तरीकों से घर बैठे करें अप्‍लाई

    यह भी पढ़ें: झारखंड में बिजली उपभोक्‍ताओं को करारा झटका, बढ़ा दी गईं दरें; पढ़ें अब कितने चुकाने होंगे पैसे