Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर के सुरदा माइंस से जल्‍द शुरू होगा खनन, यहां 11 हजार किलो पन्ना का है भंडार

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Mon, 16 Aug 2021 08:51 PM (IST)

    Surda Mines News Jamshedpur News Jharkhand News सीएम हेमंत सोरेन की पहल के बाद एचसीएल की माइनिंग लीज का रिन्युअल हाेगा। खदानों को आरंभ कराने की मांग लेकर खान भूतत्व एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल से घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन मिले।

    Hero Image
    Surda Mines News, Jharkhand News रांची में उद्योग सचिव पूजा सिंघल से मुलाकात करते घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन।

    रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर घाटशिला का बंद पड़ा सुरदा माइंस जल्द शुरू होगा। सोमवार को घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने खान, भूतत्व एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल से मुलाकात की और उनसे बंद खदानों को लेकर चर्चा की। इस दौरान घाटशिला के सुरदा स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की बंद माइंस को शुरू करने एवं पन्ना माइंस को नीलाम कर खनन प्रक्रिया शुरू करने पर विमर्श हुआ। दोनों खदानों को लेकर सकारात्मक बात हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि जमशेदपुर और घाटशिला का प्रमुख पीएसयू हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड 31 मार्च, 2020 से बंद है। इस संदर्भ में स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार 15 दिनों के अंदर एचसीएल की माइनिंग लीज रिन्युअल कर भारत सरकार को भेजा देगी, जहां एनवायरमेंटल क्लीयरेंस-टू की स्वीकृति मिलने के बाद खनन कार्य प्रारंभ होगा। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

    दो माह में पन्ना माइंस की नीलामी प्रक्रिया होगी पूर्ण

    मुख्यमंत्री के निर्देश पर घाटशिला स्थित पन्ना माइंस की जी-4 अंतर्गत नीलामी की प्रक्रिया को स्वीकृति मिल चुकी है। राज्य सरकार पहल करते हुए अगले दो माह के अंदर घाटशिला स्थित पन्ना माइंस की नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करेगी। इससे जल्द से जल्द खनन प्रारंभ हो सकेगा। साथ ही अवैध खनन पर भी अंकुश लगेगा और राज्य सरकार को राजस्व और हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा। ज्ञात हो कि यहां 11 हजार किलोग्राम पन्ना का भंडार है।