Jharkhand News: जल जीवन मिशन की योजनाओं में आएगी रफ्तार, केंद्र से मिलेगी तीसरी किस्त की राशि
राज्य में चल रही जल जीवन मिशन की योजनाओं के लिए इस महीने केंद्रीय सहायता की तीसरी किस्त जारी हो सकती है। पिछले दिनों राज्य के पेयजल स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के बीच पिछले दिनों हुई मुलाकात के बाद इसकी संभावना बनी है।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में चल रही जल जीवन मिशन की योजनाओं के लिए इस महीने केंद्रीय सहायता की तीसरी किस्त जारी हो सकती है।
पिछले दिनों राज्य के पेयजल स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के बीच पिछले दिनों हुई मुलाकात के बाद इसकी संभावना बनी है।
राज्य सरकार मे जल जीवन मिशन के लिए छह हजार करोड़ की केंद्रीय सहायता राशि जारी करने को कहा है। राज्य में चल रही योजनाओं के लिए तीसरी किस्त के तौर पर जलशक्ति मंत्रालय आठ सौ से एक हजार करोड़ की तीसरी किस्त जारी करने वाला है।
राज्य में नौ हजार करोड़ से अधिक की राशि से घरों तक नल से जल पहुंचाने की योजना को स्वीकृति दी गई है। इनमें से केंद्र सरकार तीन हजार करोड़ रुपये पहले ही जारी कर चुकी है।
योजना को पूरा करने के मामले में झारखंड राष्ट्रीय औसत से 25 प्रतिशत पीछे है। पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा है कि केंद्र से मिलने वाली सहायता राज्य का हक है। राशि मिलने से उन योजनाओं को शीघ्रता से पूरा किया जाएगा जहां 90 प्रतिशत काम हो चुका है।
शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के लिए मिलेगी राशि
राज्य में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र में पेयजल स्वच्छता विभाग की योजना चल रही है। केंद्र से तीसरी किस्त के तौर पर मिलने वाली राशि से दोनों क्षेत्रों को लाभ होगा।
बोकारो, रांची, आदित्यपुर में शहरी जलापूर्ति की योजना का काम 70 से 90 प्रतिशत तक हो चुका है। इस राशि के मिलने से इन्हें पूरा कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।