Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JAC 9th-11th Result 2024: नौंवीं में हजारीबाग तो 11वीं में कोडरमा अव्वल, राजधानी के बच्चों का ऐसा रहा प्रदर्शन

    Updated: Sat, 18 May 2024 02:15 PM (IST)

    JAC 9th-11th Result 2024 शुक्रवार को जैक बोर्ड की ओर से कक्षा नौवीं और 11वीं के परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। नौवीं में 98.39 प्रतिशत तो 11वीं में 98.48 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की। नौंवीं कक्षा के परिणाम में हजारीबाग को अव्वल स्थान मिला तो वहीं 11वीं परीक्षा परिणाम में कोडरमा जिला अव्वल रहा। 11वीं में गढ़वा का खराब प्रदर्शन रहा है।

    Hero Image
    JAC 9th-11th Result 2024: नौंवीं में हजारीबाग तो 11वीं में कोडरमा अव्वल (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, रांची। JAC 9th-11th Result 2024 झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शुक्रवार को नौवीं और 11वीं परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया। कक्षा नौवीं का 98.39 प्रतिशत और 11वीं का 98.48 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

    जैक अध्यक्ष डा. अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि परीक्षा में सभी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन कक्षाओं के बच्चों को ग्रेड दिया जाता है। इस वर्ष 9वीं की बोर्ड परीक्षा एक व दो मार्च तक और 11वीं की बोर्ड परीक्षा 27 से 29 फरवरी तक ओएमआर शीट पर ली गई थी। राज्यभर में कक्षा 11वीं की परीक्षा में करीब चार लाख व नौवीं में पांच लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारीबाग फिर पहले स्थान पर रहा

    नौवीं के रिजल्ट में हजारीबाग पहले स्थान पर रहा, जबकि गिरिडीह दूसरे स्थान और धनबाद तीसरे तीसरे स्थान पर रहा। हजारीबाग का 99.086 प्रतिशत रिजल्ट रहा, जबकि गिरिडीह 99.080 और धनबाद का 99.8 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वहीं, बोकारो और कोडरमा जिले का भी रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा है। रांची का 98.6 प्रतिशत रहा।

    दूसरी ओर, 11वीं के रिजल्ट में कोडरमा पहले स्थान पर रहा, यहां का रिजल्ट 99.64 रहा, जबकि गिरिडीह का रिजल्ट 99.63 प्रतिशत और हजारीबाग का 99.44 प्रतिशत रहा। इस बार जामताड़ा का शानदार प्रदर्शन रहा, जिसमें 99 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

    11वीं में गढ़वा का रहा खराब प्रदर्शन 

    11वीं में गढ़वा जिले का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। यहां कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.80 प्रतिशत है। कुल 15618 छात्रों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 15418 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। जिसमें से 14926 अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।

    कक्षा नौवीं में प्रमंडल का रिजल्ट 

    1. दक्षिणी छोटानागपुर: 98.08 प्रतिशत
    2. उत्तरी छोटानागपुर: 98.97 प्रतिशत
    3. पलामू प्रमंडल: 98.74 प्रतिशत
    4. संथाल परगना: 97.67 प्रतिशत
    5. सिंहभूम: 97.84 प्रतिशत

    ये भी पढ़ें- 

    Jharkhand Monsoon 2024: मानसून को लेकर आई खुशखबरी! किसानों के खिल उठेंगे चेहरे, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

    नदी में खुदाई कर रहा था श्रमिक, तभी आने लगी खट-खट की आवाज; पास जाकर देखा तो फटी रह गई आंखे