Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JAC Exam Paper Leak: जैक 11वीं के गणित का पेपर लीक करने वाला गिरफ्तार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कालेज का है छात्र

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 12 May 2022 02:23 PM (IST)

    JAC 11th Math Exam Paper Leak झारखंड पुलिस की अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने जैक परीक्षा के 11वीं के गणित ...और पढ़ें

    Hero Image
    JAC 11th Math Exam Paper Leak: जैक 11वीं के गणित का प्रश्नपत्र लीक करने वाले युवक गिरफ्तार

    रांची, राज्य ब्यूरो। JAC 11th Math Exam Paper Leak झारखंड पुलिस की अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने झारखंड अधिविध परिषद (जैक) रांची के कक्षा 11वीं के गणित के प्रश्न पत्र को लीक करने के मामले में श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छात्र डी. विनय उत्पल है जो बोकारो जिले के जरीडिह थाना क्षेत्र के पाथुरिया निवासी मटुकधारी दास का बेटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार छात्र डी. विनय उत्पल।

    लीक करने में उपयोग किये गए मोबाईल व लैपटाप बरामद

    बता दें कि सीआइडी की साइबर अपराध थाने की पुलिस ने उसे गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा स्थित सरना टोली से गिरफ्तार किया है। उसके पास से प्रश्न पत्र को परीक्षा से पूर्व लीक करने में उपयोग किये गए मोबाईल व लैपटाप को बरामद किया गया। इसके अलावा वाट्सएप, यू-ट्यूब व टेलीग्राम पर प्रश्न पत्र लीक करने सबंधित बातचीत व वीडियो को भी जब्त किया गया।

    आठ मई को प्रश्नपत्र लीक, नौ मई को होने वाली थी परीक्षा

    सीआइडी मुख्यालय में एसपी कार्तिक एस. ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जैक के 11वीं की गणित की परीक्षा नौ मई को होने वाली थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र आठ मई को ही यू-ट्यूब पर लीक होने की लिखित शिकायत साइबर अपराध थाने में 10 मई को कांड संख्या 15/2022 में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद साइबर अपराध थाने की पुलिस ने सभी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने वाले के बारे में तकनीकी सहायता से जानकारी जुटानी शुरू की। जांच के क्रम में यह पता चला कि यू-ट्यूब पर वायरल करने वाला विनय उत्पल है। इसके बाद उसकी जानकारी ली गई तो उसका लोकेशन रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में हातमा, सरना टोली के पास मिला, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। झारखंड पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

    संवाददाता सम्मेलन में एसपी।

    छात्र तक प्रश्नपत्र कैसे और कहां से आया, जानकारी जुटा रही है पुलिस

    एसपी कार्तिक एस. ने बताया कि छात्र के पास से प्रश्न पत्र कहां से आया, किसने दिया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि जैक से ही प्रश्न पत्र लीक हुआ है। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही अधिकारी प्रश्न पत्र लीक मामले में कोई ठोस जानकारी देने की स्थिति में होंगे। फिलहाल, जांच जारी है।