Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JAC 10th Result 2020: 10 जुलाई तक आ सकता है मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, यहां देख सकेंगे परिणाम

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jul 2020 04:25 PM (IST)

    JAC 10th Result 2020. जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह के अनुसार कॉपियों का मूल्यांकन हो गया है। अब जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

    JAC 10th Result 2020: 10 जुलाई तक आ सकता है मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, यहां देख सकेंगे परिणाम

    रांची, जेएनएन। मैट्रिक की परीक्षा दिए छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की दसवीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई तक आ सकता है। प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है। मैट्रिक का रिजल्ट आमतौर पर मई में ही जारी कर दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन झारखंड समेत पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस महामारी और उससे उपजे लॉकडाउन के कारण इसमें विलंब हो गया। जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह के अनुसार, कॉपियों का मूल्यांकन हो गया है। अब जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। मैट्रिक परीक्षा के परिणाम के अलावा इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा। अनुमान है कि 10 से 15 जुलाई तक इसका भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

    मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जैक की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। विद्यार्थी जैक की वेबसाइट  jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। विद्यार्थी परिणाम को लेकर उत्सुक हैं। इस वर्ष करीब 4 लाख छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा में भाग लिया था। 11 से 28 फरवरी तक मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया गया था।

    बताया जा रहा है कि रिजल्ट तैयार हो जाने के बाद रिजल्ट जारी होने की निश्चित तिथि घोषित कर दी जाएगी। 11वीं का रिजल्ट कल ही जारी किया गया है। जैक परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द जारी करने के लिए पूरी तैयारी से लगा हुआ है। इस बार मैट्रिक परीक्षा में अहम बात यह रही कि रांची जिले से एक भी विद्यार्थी निष्कासित नहीं किए गए।

    यह भी पढ़ें: JAC 11th Result 2020: 11वीं की परीक्षा में बोकारो के 97% विद्यार्थी सफल, यहां देखें परिणाम