Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JAC 10th, 12th result 2023: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं साइंस का रिजल्ट आया सामने, लड़कियों ने मारी बाजी

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 23 May 2023 04:02 PM (IST)

    JAC 10th 12th result 2023 झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं साइंस रिजल्ट्स की घोषणा आज कर दी गई। इसमें 10वीं बोर्ड की परीक्षा में श्रेया सोनगिरी को पहला स्‍थान हासिल हुआ है जबकि इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में दिव्‍या कुमारी पहले स्‍थान पर है।

    Hero Image
    जैक ने की 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा।

    जासं, रांची। झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) ने 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा का दी है। झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 14 मार्च से तीन अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 14 मार्च से पांच अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इस बार 10वीं की परीक्षा में 95.38 फीसदी बच्‍चे पास हुए हैं, जब इंटर साइंस स्‍ट्रीम में पास होने वाले बच्‍चों का प्रतिशत 81.45 रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम

    इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 4,27,294 बच्‍चे शामिल हुए थे। इनमें से 4,07,559 बच्‍चे पास हुए। कुल 2,69,913 बच्‍चे फर्स्‍ट डिविजन, 1,26,563 बच्‍चे सेकेंड डिविजन और 11,083 बच्‍चे थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। पिछले साल इसके मुकाबले अधिक बच्‍चे पास हुए थे। साल 2022 में पास होने वाले बच्‍चे 95.60 प्रतिशत थे।

    10वीं की परीक्षा में ये रहे टॉपर्स

    10वीं की परीक्षा में पहला स्‍थान श्रेया सोनगिरी, दूसरा स्‍थान सौरभ कुमार पॉल और तीसरा स्‍थान दीक्षा भारती को मिला है। इस बार दसवीं की परीक्षा में सामान्‍य जाति के 2,79,339, अनुसूचित जाति के 17,582, अनुसूचित जनजाति के 49,038 और पिछड़ी जाति के 57,326 अभ्‍यार्थी शामिल हुए थे। 

    इंटरमीडिएट साइंस का कुछ ऐसा रहा हाल

    वहीं इस बार इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में कुल 73,833 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 54,481 फर्स्‍ट डिविजन, 5,634 सेकेंड डिविजन और 15 बच्‍चे थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।

    पिछले साल यानि कि 2022 में पास होने वाले परीक्षार्थी 92.19 फीसदी थे। इस बार की परीक्षा में पहला स्‍थान दिव्‍या कुमारी, दूसरा स्‍थान खुशी कुमारी और तीसरा स्‍थान प्रियंका घोष को मिला है। 

    ईनाम के रूप में मिलेंगी ये सारी चीजें

    इन परीक्षाओं में टॉप करने वाले को ईनाम के रूप में 3 लाख रुपये, एक लैपटॉप और एक मोबाइल मिलेगा।

    सेकंड टॉपर को 2 लाख और तीसरे टॉपर को एक लाख के साथ लैपटॉप व मोबाइल मिलेगा।

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर या jac.jharkhand.gov.in पर नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। यहां जाकर अपना परिणाम आप देख सकते हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner