Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची स्थित इटकी टीबी सैनिटोरियम को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाने की तैयारी अंतिम चरण में

    By Vikram GiriEdited By:
    Updated: Fri, 14 May 2021 04:11 PM (IST)

    रांची के इटकी स्थित टीबी सैनिटोरियम को डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। जल्द कोरोना संक्रमित मरीजों का यहां इलाज शुरू हो जाएगा। इसके लिए ऑक्सीजन युक्त बेड ऑक्सीजन आपूर्ति वेंटिलेटर समेत अन्य चिकित्सकीय संसाधन की व्यवस्था को लेकर कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    रांची स्थित इटकी टीबी सैनिटोरियम को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाने की तैयारी अंतिम चरण में। जागरण

    रांची, जासं । रांची के इटकी स्थित टीबी सैनिटोरियम को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। जल्द ही कोरोना संक्रमित मरीजों का यहां इलाज शुरू हो जाएगा। इसके लिए ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटिलेटर समेत अन्य चिकित्सकीय संसाधन की व्यवस्था को लेकर कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑक्सीजन आपूर्ति और गैस पाइपलाइन इंस्टॉलेशन का काम कर रहा एनटीपीसी

    इटकी में बनाए जा रहे डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किए जा रहे हैं। ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए मैनिफोल्ड के साथ सेंट्रलाइज मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम की व्यवस्था की जा रही है। ऑक्सीजन आपूर्ति और सेंट्रलाइज मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम का कार्य एनटीपीसी द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए बोकारो की मेडिप्राइम सर्विसेज को कंपनी द्वारा कार्य आदेश दिया जा चुका है।

    दो चरणों में तैयार किये जायेंगे तीन सौ बेड

    इटकी स्थित टीबी सैनिटोरियम में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये 300 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किए जाएंगे। इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 150 और दूसरे चरण में बाकी के 150 बेड तैयार किए जाएंगे।

    माननीय मुख्यमंत्री ने किया था टीबी सैनिटोरियम का निरीक्षण

    इटकी स्थित टीबी सैनिटोरियम को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने 23 अप्रैल 2021 को निरीक्षण किया था। उन्होंने बेड और मैन पावर बढ़ाने, ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ अन्य चिकित्सकीय संसाधन उपलब्ध कराए जाने को लेकर निर्देश दिए थे। इसके मद्देनजर रांची जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर में व्यवस्था को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं।