Jharkhand News: मॉडल जेल मैनुअल बनाने में अभी और लगेगा समय, HC में बोली झारखंड सरकार
Jharkhand Newsसुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकार को मॉडल जेल मैनुअल बनाने का आदेश देते हुए सभी हाई कोर्ट को इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया है। इस पर ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, रांची: हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में मॉडल जेल मैनुअल बनाने के मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सरकार ने हाई कोर्ट से फिर एक बार समय मांगा है।
अभी और समय लगेगा
महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि मैनुअल पर काम किया जा रहा है। इसे पूरा करने में अभी और समय लगेगा। अदालत ने इस कथन को रिकॉर्ड में लेते हुए चार सप्ताह के बाद अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मामले में सुनवाई के लिए 24 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है।
सुप्रीम कोर्ट का है आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकार को मॉडल जेल मैनुअल बनाने का आदेश देते हुए सभी हाई कोर्ट को इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया है। इस पर हाई कोर्ट स्वत: संज्ञान लेकर मामले की सुनवाई कर रहा है।
अदालत ने सरकार से कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2016 में ही मॉडल जेल मैनुअल बनाने का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक मैनुअल तैयार क्यों नहीं हो सका है। इस पर गृह सचिव ने अदालत को बताया था कि दो माह में मैनुअल तैयार हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।