Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC परीक्षा पूरी होने में लगे 545 दिन, नहीं टूटा पिछला रिकार्ड

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 09:27 AM (IST)

    इस बार जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी होने में विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 545 दिन लग गए। सबसे कम समय में पिछली परीक्षा पूरी होने का रिकार्ड टूट नहीं पाया। पिछली यानी सातवीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन से रिकार्ड 252 दिनों में पूरी हुई थी।

    Hero Image
    जेपीएससी : 545 दिन लगे परीक्षा पूरी होने में, नहीं टूटा पिछला रिकार्ड

    राज्य ब्यूरो, रांची। इस बार जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी होने में विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 545 दिन लग गए। प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि से गणना करें तो इस बार इस परीक्षा के पूरे होने में 495 दिन लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह, सबसे कम समय में पिछली परीक्षा पूरी होने का रिकार्ड टूट नहीं पाया। पिछली यानी सातवीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन से रिकार्ड 252 दिनों में पूरी हुई थी। भले ही पिछली परीक्षा का रिकार्ड इस बार टूट नहीं हो पाया, लेकिन दूसरा सबसे कम समय में इस बार की परीक्षा पूरी हुई।

    अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को करना पड़ा आंदोलन

    इस सिविल सेवा परीक्षा के पूरी होने का सबसे बड़ा कारण जेपीएससी में लगभग दो माह तक अध्यक्ष का पद रिक्त रहना रहा। अध्यक्ष नहीं होने के कारण मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी होने में देर लगी। इसके परिणाम जारी कराने तथा अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को आंदोलन करना पड़ा।

    अभ्यर्थी कई दिनों तक जेपीएससी के समक्ष अनशन पर बैठे। बताते चलें कि निलिमा मेरी केरकेट्टा के कार्यकाल पूरा होने के बाद यह पद रिक्त हो गया था। मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून 2024 तक ही आयोजित की जा चुकी थी, लेकिन इसका परिणाम 20 मई 2025 को जारी हुआ।

    कौन सी सिविल सेवा परीक्षा कितने समय में पूरी हुई

    (प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि से)

    • पहली जेपीएससी परीक्षा : 956 दिन
    • तीसरी जेपीएससी परीक्षा : 883 दिन
    • चौथी जेपीएससी परीक्षा : 594 दिन
    • पांचवी जेपीएससी परीक्षा : 798 दिन
    • छठी सिविल सेवा परीक्षा 1,220 दिन
    • सातवीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा : 252
    • 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा : 495

    कब क्या हुआ

    • विज्ञापन : 27 जनवरी 2024
    • प्रारंभिक परीक्षा का आयाेजन : 17 मार्च 2024
    • प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी : 22 अप्रैल 2024
    • मुख्य परीक्षा : 22 से 24 जून 2024
    • मुख्य परीक्षा का परिणाम : 20 मई 2025
    • साक्षात्कार : 10 से 23 जून 2025
    • अंतिम परिणाम : 25 जुलाई 2025

    किस परीक्षा में कितने हुए थे सफल

    • प्रारंभिक परीक्षा : 7,011
    • मुख्य परीक्षा : 864
    • साक्षात्कार : 342