Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railways Latest Updates: ट्रेन यात्रियों को झटका! रेलवे ने रद कर दी यह खास ट्रेन; जानें विस्‍तार से

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2020 07:45 AM (IST)

    Ajmer-Sealdah Express Cancelled 22 मार्च से पूर्व कोडरमा में पूर्वा व हावड़ा-जोधपुर एक्स. रुकती थी। कोडरमा में उसका ठहराव अभी तक नहीं दिया गया है। वहीं अब कोहरे को देखते हुए राजस्थान जानेवाली अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस को भी 31 जनवरी तक के लिए रद कर दिया गया है।

    Hero Image
    Ajmer-Sealdah Express Cancelled: अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस को भी 31 जनवरी तक के लिए रद कर दिया गया है।

    झुमरीतिलैया (कोडरमा), जासं। Ajmer-Sealdah Express Cancelled for one and half month यूं तो कोरोना संक्रमण को लेकर अभी भी नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंड कार्ड सेक्शन पर कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली 40 फीसद ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ है। 22 मार्च से पूर्व कोडरमा में पूर्वा व हावड़ा-जोधपुर एक्स. रुकती थी। कोडरमा में उसका ठहराव अभी तक नहीं दिया गया है। वहीं अब कोहरे को देखते हुए राजस्थान जानेवाली अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस को भी 31 जनवरी तक के लिए रद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अजमेर व राजस्थान जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। कोडरमा में रुकने वाली हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन भी एक जून से शुरू हुआ, लेकिन उसका ठहराव अभी तक कोडरमा में नहीं हो रहा है। वहीं, धनबाद से खुलने वाली धनबाद-फिरोजपुर, लुधियाना एक्सप्रेस को प्रत्येक गुरुवार को 31 जनवरी तक रद किया गया है। मालूम हो कि कोहरे के कारण राजधानी सहित कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं। वर्तमान में कोडरमा के रास्ते कोलकाता-जम्मूतवी, धनबाद से खुलने वाली कोल्हापुर जाने वाली दीक्षा भूमि भी पटरी पर नहीं लौटी है।