Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS कुलदीप द्विवेदी बने सीबीआइ के संयुक्त निदेशक, रांची में रह चुके हैं सीनियर एसपी

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 02:28 PM (IST)

    सीनियर आइपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को सीबीआइ का संयुक्त निदेशक बनाया गया है। वे 2005 बैच के आइपीएस हैं। रांची में सीनियर एसपी रह चुके हैं। द्विवेदी को उनकी ईमानदार छवि और सख्त अनुशासनप्रिय कार्यशैली के लिए जाना जाता है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और झारखंड कैडर में पुलिस सेवा में शामिल हुए।

    Hero Image
    IPS कुलदीप द्विवेदी सीबीआइ के संयुक्त निदेशकबनाए गए हैं।

    राज्य ब्यूरो, रांची । सीनियर आइपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को सीबीआइ का संयुक्त निदेशक बनाया गया है। वे 2005 बैच के आइपीएस हैं। रांची में सीनियर एसपी रह चुके हैं। 

    झारखंड कैडर के आइपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को भारत सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) का संयुक्त निदेशक (ज्वाइंट डायरेक्टर) नियुक्त किया है।

    रांची के सीनियर एसपी रह चुके द्विवेदी को उनकी ईमानदार छवि और सख्त अनुशासनप्रिय कार्यशैली के लिए जाना जाता है।

    द्विवेदी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा पास की और झारखंड कैडर में पुलिस सेवा में शामिल हुए।

    नक्सल प्रभावित इलाकों में किया उल्लेखनीय काम

    अपने करियर की शुरुआत में ही उन्हें नक्सल प्रभावित जिलों की कमान संभालनी पड़ी। वहां उन्होंने कई बड़े आपरेशनों का नेतृत्व किया और माओवादी संगठन को कमजोर करने में अहम भूमिका निभाई।

    रांची के सीनियर एसपी रहते हुए उन्होंने अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और शहरी सुरक्षा व्यवस्था में नई पहल की। राजधानी जैसे संवेदनशील जिले में उनकी कार्यशैली को लोगों ने सराहा।

    जनसंपर्क और तकनीक आधारित पुलिसिंग पर जोर

    द्विवेदी ने हमेशा पुलिस जनसंपर्क को मजबूत करने और तकनीक आधारित अपराध नियंत्रण पर बल दिया। जनता के भरोसे को जीतने के लिए उन्होंने कई कार्यक्रम शुरू किए। नक्सल मोर्चे पर कड़ा रुख अपनाने के बावजूद वे मानवीय दृष्टिकोण के लिए भी जाने जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवन परिचय 

    • नाम - कुलदीप द्विवेदी
    • कैडर - झारखंड कैडर
    • बैच - 2005 बैच (आइपीएस)
    • मूल निवास - उत्तर प्रदेश 
    • शैक्षणिक पृष्ठभूमि - बी.टेक/ स्नातक स्तर तक की पढ़ाई इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से (बाद में आइपीएस बने)