Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छावनी परिषद के क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिए पहल जरूरी : ममता

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jul 2020 10:03 PM (IST)

    संवाद सहयोगी रामगढ़ छावनी परिषद अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पिछले कई सालों से विकास को

    छावनी परिषद के क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिए पहल जरूरी : ममता

    संवाद सहयोगी, रामगढ़ : छावनी परिषद अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पिछले कई सालों से विकास कोसों दूर है। इस मसले को लेकर स्थानीय विधायक ममता देवी ने मंगलवार को छावनी परिषद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। साथ ही छावनी परिषद क्षेत्र की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की मांग की। कहा कि स्थानीय जनता की शिकायत रही है कि छावनी परिषद अपने क्षेत्र में कोई विकास कार्य जैसे सड़क, बिजली, पानी, नाली, पुलिया, कल्वर्ट आदि का भी निर्माण नहीं करवा रहा है, जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही है। इसकी मुख्य वजह परिषद के पास पर्याप्त फंड का उपलब्ध नहीं होना बताया जाता है। विदित हो कि छावनी परिषद, रामगढ़ रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के ग्रांट के भरोसे जो विगत 3-4 वर्षों से बहुत कम मात्रा में प्राप्त हुआ है। छावनी परिषद को वित्तीय सहायता के लिए वर्ष 2015 में झारखंड कैबिनेट द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है। प्रस्ताव पारित किया गया है कि छावनी परिषद रामगढ़ को नगर निकायों के भारत सरकार सुविधा प्राप्त करेगी। यही नहीं, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा दो करोड़ 58 लाख के लगभग राशि दो किस्तों में छावनी परिषद को विकास कार्यों के लिए मुहैया कराया गया, परंतु दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है की छावनी परिषद का अभी तक पीएल खाता एवं डीडीओ. कोड नहीं खुला है। इस कारण से यह राशि छावनी परिषद को नहीं मिल पा रही है। इस गंभीर समस्या के समाधान हो जाने से छावनी परिषद खुद सक्षम होकर अपनी योजनाएं स्वीकृत करवाकर क्रियान्वित कर सकेगा। विधायक ममता देवी के इस प्रयास से छावनी परिषद क्षेत्र में रहने वाले लगभग एक लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा। विधायक ममता देवी ने कहा कि एक प्रयास है कि जिला राज्य का सबसे विकसित एवं सुविधा संपन्न जिला बने। इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें