Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली के बाद लगेगा महंगाई का झटका, महंगी होंगी मोबाइल फोन और गाड़ियां

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 01:16 PM (IST)

    Inflation Shock After Holi Jharkhand News आम बजट में इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई गई है। इसका असर अब एक अप्रैल से दिखने की संभावना है। ऐसे में समझा जा रहा है कि मोबाइल फोन की कीमत करीब तीन प्रतिशत तक बढ़ सकती है।

    Hero Image
    Inflation Shock After Holi, Jharkhand News मोबाइल फोन की कीमत करीब तीन प्रतिशत तक बढ़ सकती है।

    रांची, जासं। Inflation Shock After Holi, Jharkhand News होली के उत्साह के बीच लोगों के लिए एक बुरी खबर भी है। अगर आप नया मोबाइल फोन या दो पहिया या चार पहिया गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो एक से दो दिनों में अपनी बुकिंग कर लें। अप्रैल के पहले सप्ताह में लोगों को महंगाई का झटका लग सकता है। दरअसल केंद्रीय आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि लोकल मोबाइल पार्टस, मोबाइल चार्जर, एडाॅप्टर, गैजेट्स बैट्री, हेडफोन पर इंपोर्ट ड्यूटी 2.5 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी। इसका असर अब एक अप्रैल से दिखने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में समझा जा रहा है कि मोबाइल फोन की कीमत करीब तीन प्रतिशत तक बढ़ सकती है। उदाहरण के तौर पर, जो मोबाइल फोन पहले दस हजार रुपये में मिलता था, वह अब अगले महीने से 10,300 रुपये में मिलेगा। वहीं झारखंड विधानसभा में पारित मोटर वाहन करा रोपण संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद गाड़ियों के दाम में भी बढ़ोत्तरी संभव है। इस विधेयक के तहत अब नई निजी दो पहिया और चारपहिया गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत पर राज्य सरकार को ज्यादा टैक्स देना होगा। पहले यह व्यवस्था देश में लागू थी जबकि झारखंड में जीएसटी की राशि घटा कर उस पर टैक्स लिया जाता था।

    मगर अब एक लाख रुपये तक के एक्स शोरूम कीमत की दो पहिया वाहन पर 7 फीसद और उससे ऊपर की गाड़ियों पर 9 फीसद टैक्स लगेगा। इसी तरह सात लाख रुपये के निजी चार पहिया वाहन पर 7 फीसद और उससे ऊपर 9 फीसद टैक्स लगेगा। वहीं ग्राहकों को ट्रैक्टर के एक्स शोरूम कीमत पर 4 फीसद टैक्स ज्यादा देना होगा। रांची में मारुति नेक्सा के मालिक अभिषेक कुमार बताते हैं कि सरकार को टैक्स बढ़ाने से पहले मध्यवर्गीय परिवारों के बारे में सोचना चाहिए था। गाड़ियों के दाम बढ़ने से बिक्री पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है। अप्रैल के बाद तिमाही में सभी कंपनियों की सेल रेट गिर सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner