Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते आज से पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनें रद, पूरी लिस्ट देखें...

    Indian Railways News झारखंड के धनबाद रेलमंडल के कोडरमा स्टेशन पर एनआई (नॉन इंटरलॉकिंग) कार्य के मद्देनजर आज से ट्रेनें थम-थम कर चलेगी। वहीं कई ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा। रेलवे द्वारा जारी ट्रेन की लिस्ट यहां देखें...

    By Jagran NewsEdited By: Sanjay KumarUpdated: Fri, 18 Nov 2022 10:38 AM (IST)
    Hero Image
    Indian Railways News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर आज से कई ट्रेनें रद, कई थम-थम कर चलेंगी।

    झुमरीतिलैया(कोडरमा), [अरविंद चौधरी]। Indian Railways News धनबाद रेलमंडल के कोडरमा स्टेशन पर एनआई (नॉन इंटरलॉकिंग) कार्य के मद्देनजर आज से कई ट्रेनें थम-थम कर चलेगी। इसे लेकर 04 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद, 02 ट्रेन पुनर्निधारित एवं 04 ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित कर किया जायेगा। इसको लेकर 20 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक ट्रेने नई दिल्ली हावड़ा ग्रैंड कोड सेक्सन की ट्रेने प्रभावित होंगी। 19 नवम्बर को लाराबाद हीरोडीह के बीच छोटा रेल ब्रीज बनाया जाएगा, इसको लेकर भी ट्रेनें प्रभावित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि 29 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक ट्रेन संख्या 03605/ 03609 महेशमुडा कोडरमा स्पेशल ट्रेन संख्या 03369/03370 मधुपुर कोडरमा मधुपुर स्पेशल तथा 18 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक ट्रेन संख्या 03371 /03372 कोडरमा बडकाकाना स्पेशल, 20, 25, 26, 27, 29 एवं 30 तथा 01 दिसम्बर तथा गाड़ी संख्या 13553/13354 आसनसोल वाराणसी आसनसोल एक्सप्रेस रद रहेगी। ऐसे में सफर पर यात्रियों पर प्रतिकुल असर पडे़गा।

    रद ट्रेनें इस प्रकार है...

    • 29.11.22 एवं 03.12.22 को गाड़ी सं. 03605/03606 महेशमुंडा-कोडरमा- महेशमुंडा स्पेशल।
    • 29.11.22 एवं 03.12.22 को गाड़ी सं. 03369/03370 मधुपुर-कोडरमा-मधुपुर स्पेशल।
    • 18.11.22 से 03.12.22 तक गाड़ी सं. 03371/03372 कोडरमा-बरकाकाना-कोडरमा स्पेशल।
    • 20, 25, 26, 27, 29 एवं 30.11.2022 तथा 01.12.2022 को गाड़ी सं. 13553/13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस।

    पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

    • आरा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस दिनांक 20, 25, 27 एवं 30.11.22 को आरा से 90 मिनट तथा दिनांक 29.11.22 को आरा से 180 मिनट देर से खुलेगी।
    • पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी सं. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस दिनांक 20, 25, 27 एवं 30.11.22 को पूर्णिया कोर्ट से 90 मिनट तथा दिनांक 29.11.22 को पूर्णिया कोर्ट से 180 मिनट देर से खुलेगी।

    नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

    • दिनांक 25, 26, 29 एवं 30.11.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
    • 19.11.2022 एवं 24.11.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
    • 28.11.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
    • 23.11.22 को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस पूर्व तटीय/दक्षिण पूर्व रेलवे में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
    • 24.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
    • 29.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।