Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Accident: झारखंड में रेल हादसा, नदी में गिरा पैसेंजर ट्रेन का इंजन, यात्रियों में मची चीख-पुकार

    Indian Railways News हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन का इंजन बुधवार को कनारोंवा स्टेशन के पास दक्षिण केबिन के पास देव नदी में उतर गया। घटना रात्रि साढ़े 8 बजे की है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रेन ड्राइवर बाल-बाल बचा। ट्रेन में 200 यात्री सवार थे।

    By Alok ShahiEdited By: Updated: Thu, 20 May 2021 05:02 AM (IST)
    Hero Image
    Indian Railways News: हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन का इंजन बुधवार को कनारोंवा स्टेशन के पास देव नदी में उतर गया।

    बानो (सिमडेगा), जासं। Indian Railways News हटिया राउरकेला पैसेंजर ट्रेन का इंजन कनरवा स्टेशन पर पटरी से उतर गया। इस हादसे में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। घटना बुधवार की रात 8:45 बजे की है। बताते हैं कि घटना होते ही पैसेंजर ट्रेन के यात्री घबरा गए। लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने सबको समझाया कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। बस इंजन पटरी से उतर गया है। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन पटरी पर वापस चढ़ाने के लिए हटिया से कनारोवा पहुंची एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन

    डीआरएम ने फौरन इंजन को वापस पटरी पर लाने के लिए और परिचालन को सामान्य करने के लिए हटिया से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भेज दी। कनरवा रेलवे स्टेशन पर विभाग के अधिकारी ट्रेन के इंजन को वापस पटरी पर लाने में जुट गए। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हटिया राउरकेला पैसेंजर हटिया से राउरकेला जा रही थी। अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे की जांच की जाएगी। पता लगाया जाएगा कि आखिर पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से कैसे उतरा। इसमें ड्राइवर की गलती है या फिर स्टेशन मास्टर की। अधिकारियों का कहना है कि जिसकी फाल्ट होगी उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

    झारखंड में बड़ा रेल हादसा टल गया। सिमडेगा जिले के बानो रेल सेक्‍शन पर हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन का इंजन बुधवार को कनारोंवा स्टेशन के पास दक्षिण केबिन के पोल संख्या 526 के 7-8 के पास देव नदी में उतर गया। घटना रात्रि साढ़े 8 बजे की है। इस हादसे में  कोई हताहत नही हुआ। ट्रेन ड्राइवर बाल-बाल बचा। ट्रेन में भी 200 से अधिक यात्री सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार हटिया-राउरकेला पैसेंजर  कनरोंवा स्टेशन से खुलने के बाद लगभग 700 मीटर दूर पोल संख्या 526/7-8 के पास दक्षिण केबिन के पास स्लिप साइडिंग को तोड़ते हुए ट्रेन का इंजन देव नदी में उतर गया।

    घटना में कोई हताहत नही हुआ है। घटनास्थल पर रेल पथ निरीक्षक प्रेमानन्द उपाध्याय, मेठ विद्याधर भोय, सनत्कुमार मिश्र, अवधेश कुमार, प्रवीण कुमार एवं आरपीएफ के ओसी विजय पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना पर  नजर बनाए हुए हैं। सेक्सन इंचार्ज निर्मल कुमार, शिव शंकर सिंह, ट्राली मैन निर्मल महतो एवं अभिषेक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे हैं। इधर ट्रेन दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। वहीं ट्रेन के सारे यात्री भी स्टेशन में ही रुके हुए हैं।