Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: लुधियाना एक्सप्रेस का सहारनपुर तक ही परिचालन, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन 20 तक रद

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jun 2021 09:29 PM (IST)

    Indian Railways Running Status Railway Update Jharkhand News भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तीनों राजधानी एक्सप्रेस को पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं। इस कारण ट्रेनों के परिचालन को स्थगित करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    Indian Railways Running Status, Railway Update, Jharkhand News या‍त्री नहीं मिलने से ट्रेनों का परिचालन स्थगित करना पड़ रहा है।

    झुमरीतिलैया (कोडरमा), जासं। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कार्य के मद्देनजर उत्तर रेलवे के सरहिन्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉक कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ होगा। धनबाद के पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि इसमें धनबाद रेल मंडल में धनबाद से खुलने वाली और कोडरमा के रास्ते चलने वाली लुधियाना एक्सप्रेस 24 जून से 28 जून तक सहारनपुर तक ही जाएगी। वहीं 26 से 30 जून तक फिरोजपुर कैंट से चलने वाली 03308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद विशेष गाड़ी फिरोजपुर कैंट के बदले सहारनपुर से धनबाद के लिए खुलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं मिल रहे यात्री, भुवनेश्वर राजधानी 20 जून तक रद

    कोडरमा होकर चलने वाली भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन को 20 जून तक के लिए रद कर दिया गया है। इसे ट्रेन को पहले 10 जून तक रद किया गया था। कोरोना के कारण कुछ रेल रूटों पर पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं। इस कारण ट्रेनों के परिचालन को स्थगित करना पड़ रहा है। भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तीनों राजधानी एक्सप्रेस को पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं।

    रेलवे ने पहले मई के अंतिम सप्ताह और जून के दूसरे हफ्ते तक भुवनेश्वर राजधानी को रद कर दिया था। भुवनेश्वर से नई दिल्ली वाया बोकारो, टाटानगर और संबलपुर, कोडरमा, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग होकर चलने वाली तीनों राजधानी ट्रेन 20 जून तक रद रहेंगी। वहीं मुंबई की ओर जाने के लिए मुंबई हावड़ा मेल और आठ जून से शुरू होने वाली कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में अगले दो से तीन महीने तक की बुकिंग हो गई है। दुर्गा पूजा में वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जम्मूतवी में अधिक बुकिंग हो रही है।

    ओडिशा और नई दिल्ली में कोरोना का प्रभाव

    इस समय ओडिशा और नई दिल्ली दोनों राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण का अधिक प्रभाव है। लोग नई दिल्ली और भुवनेश्वर का सफर करने से बच रहे हैं। वहां यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले की कोराेना जांच रिपोर्ट अनिवार्य है। इस कारण लोग भुवनेश्वर और नई दिल्ली बहुत जरूरी होने पर ही जा रहे हैं।