Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: होली पर दिल्ली-मुंबई से बिहार-झारखंड आने वाले यात्रियों को रेलवे की सौगात, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2022 03:41 PM (IST)

    Indian Railways होली पर दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों से बिहार-झारखंड आने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है अब इसी को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. जिससे यात्रियों को फायदा मिलेगा।

    Hero Image
    Indian Railways: अब यात्रियों को टिकट के लिए नहीं करनी पड़ेगी मारामारी।

    कोडरमा, जासं। होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। दुर्ग से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि काफी संख्या में झारखंड-बिहार के लोग अन्य प्रदेशों में रहते हैं। उन लोगों को होली पर्व पर घर आने के लिए होली स्पेशल ट्रेनों की सुविधा बहाल की गई है। इसमें 08795 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 17 मार्च को दुर्ग से 8.50 बजे खुलकर अगले दिन 4.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08796 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से सात बजे खुलकर अगले दिन तीन बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन

    वहीं, 08793 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 16 मार्च को दुर्ग से शाम तीन बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08794 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी,चंद्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

    त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ जाती है भीड़

    गौरतलब है, कि त्योहार को देखते हुए, खासकर होली, दिवाली जैसे पर्व में ट्रेनों में लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है, दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े  शहरों से लोग अपने घर आते हैं, जिसकी वजह से कई बार तीन-तीन महीने पहले ही सारी टिकट बुक हो जाती है, जिसकी वजह से टिकट की भारी मारामारी हो जाती है। इसी को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ताकि लोगों को टिकट के लिए मारामारी ना करनी पड़े।