Move to Jagran APP

Yaas News Update: रेलवे ने रद कीं ये महत्‍वपूर्ण ट्रेनें, SER में चक्रवाती तूफान यास को लेकर ALERT

Indian Railways News Alert! चक्रवाती तूफान यास को लेकर दक्षिण पूर्व रेल मंडल में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। 25 मई से लेकर 27 मई तक पूरे मंडल में रेलवे ब्रिज ट्रैक्स यार्ड और सिगनलिंग सिस्टम की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इंजीनियरों को तैनात कर दिया गया है।

By Alok ShahiEdited By: Published: Mon, 24 May 2021 05:56 AM (IST)Updated: Tue, 25 May 2021 06:09 AM (IST)
Yaas News Update: रेलवे ने रद कीं ये महत्‍वपूर्ण ट्रेनें, SER में चक्रवाती तूफान यास को लेकर ALERT
Indian Railways News Alert! चक्रवाती तूफान यास को लेकर दक्षिण पूर्व रेल मंडल में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

रांची, जासं। Indian Railways News Alert चक्रवाती तूफान यास को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में रांची खड़गपुर के बीच चलने वाली रांची खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया है। ट्रेन नंबर 08086 रांची खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन और ट्रेन नंबर 08085 खड़गपुर रांची पैसेंजर ट्रेन 25 और 26 मई को रद्द रहेगी। इस ट्रेन के रद्द होने से रांची रेल मंडल से होकर गुजरने वाली और रांची से होकर चलने वाली अब तक 11 जोड़ी ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं। इससे पहले पुरी हटिया और हटिया पुरी स्पेशल ट्रेन को रद किया गया था।

loksabha election banner

रविवार को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन रांची हावड़ा के बीच चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया और रांची रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 5 ट्रेनें रद्द की गईं।तपस्विनी एक्सप्रेस से उड़ीसा से आए बिहार झारखंड के श्रमिकयास तूफान का बड़े पैमाने पर असर देखा जा रहा है। ओडिशा सरकार ने बाहर के प्रदेशों के रहने वाले श्रमिकों को अपने शहर लौटने की सलाह दी थी। इसे देखते हुए लगभग 200 श्रमिक तपस्विनी एक्सप्रेस से उड़ीसा से रांची पहुंचे। इनमें से लगभग डेढ़ सौ लोग बिहार के रहने वाले हैं। यह सभी श्रमिक दूसरी ट्रेन पकड़ कर बिहार चले गए हैं।

हटिया यार्ड में खड़ी है रद होने वाली ट्रेनें

यास तूफान को देखते हुए रांची हावड़ा, रांची खड़गपुर और पुरी हटिया समेत कई ट्रेनें रद्द हुई हैं। इन सभी ट्रेनों को हटिया यार्ड में खड़ा कर दिया गया है। इसके अलावा यार्ड में पहले से कई जोड़ी वह ट्रेनें तैयार खड़ी हैं जिन्हें मार्च में अपने निर्धारित रूट पर दौड़ाया जाना था। लेकिन इसी बीच कोरोना महामारी की दूसरी लहर आ जाने की वजह से ट्रेनों को वापस पटरी पर लाने का फैसला रेलवे बोर्ड ने वापस ले लिया था।

चक्रवाती तूफान यास को लेकर दक्षिण पूर्व रेल मंडल में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। 25 मई से लेकर 27 मई तक पूरे मंडल में रेलवे ब्रिज, ट्रैक्स, यार्ड और सिगनलिंग सिस्टम की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इसके लिए इंजीनियरों को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा, पटरी पर जमा होने वाली सिल्ट और अन्य खरपतवार व कचरे को साफ करने का भी इंतजाम किया जाएगा।

दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के महाप्रबंधक ने मंडल के रेल अधिकारियों से राज्य के अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति से फौरन निपटा जा सके। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि तूफान के दौरान कमजोर स्थानों की लगातार पेट्रोलिंग करें और वहां वॉचमैन तैनात करें। ट्रैक की बराबर पेट्रोलिंग करने के निर्देश हैं।

अगर ट्रैक पर कोई पेड़ गिरता है तो इसके लिए अलग से टीम तैयार रहेगी। यह टीम रेलवे ट्रैक पर गिरने वाले पेड़ को काटकर फौरन ट्रैक को साफ करने के लिए बनाई गई है। ट्रैक की मरम्मत के लिए जरूरी साजो सामान पहले से इकट्ठा कर लिए गए हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर काम में आ सकें। रेलवे जोन और सभी मंडलों में कंट्रोल रूम और डिजास्टर मैनेजमेंट सेल बनाया गया है।

साइक्लोन यास के चलते उड़ीसा से रांची होकर चलने वाली नौ ट्रेनें रद

ओडिशा में आ रहे चक्रवाती तूफान यास के चलते रांची तक या रांची होकर चलने वाली नौ और ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इसके पहले ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पुरी से हटिया के बीच चलने वाली पूरी हटिया स्पेशल ट्रेन को रद किया था। दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी पहले 78 ट्रेनें रद्द की थीं। अब 41 और ट्रेनों की सूची जारी की है, जिन्हें यास साइक्लोन के चलते रद किया जा रहा है। इनमें रांची से होकर गुजरने वाली यह पांच ट्रेनें भी शामिल हैं। रांची रेल मंडल से होकर गुजरने वाली जो 5 ट्रेनें रद्द की गई हैं यह 24 से लेकर 26 मई के बीच रद रहेंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

जो पांच ट्रेनें रद्द हुई हैं, उनमें ट्रेन संख्या 02814 आनंद विहार भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 02875 पूरी आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 02876 आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 0283 भुवनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन और ट्रेन संख्या 0284 नई दिल्ली भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। आनंद विहार भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन को 24 मई को रद्द किया गया है। आनंद विहार स्पेशल ट्रेन को 25 मई को पुरी से रद्द किया गया है आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 25 मई को आनंद विहार से रद्द रहेगी।

भुवनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 25 मई को भुवनेश्वर से रहेगी और नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 26 मई को नई दिल्ली से रद्द रहेगी। यह सभी ट्रेनें रांची रेल मंडल होकर गुजरती हैं। इसके अलावा, ट्रेन नंबर 02804 हावड़ा रांची स्पेशल ट्रेन 25 और 26 मई को ट्रेन नंबर 02803 रांची हावड़ा स्पेशल ट्रेन 25 और 26 मई को रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02896 रांची हावड़ा स्पेशल ट्रेन 26 मई को और ट्रेन नंबर 02895 हावड़ा रांची स्पेशल ट्रेन 26 मई को रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें भी हुई हैं रद

इसके साथ ही, मैसूर हावड़ा, हावड़ा मैसूर, हावड़ा यशवंतपुर, गुवाहाटी यशवंतपुर, अगरतला बंगलुरु, गुवाहाटी सिकंदराबाद, हावड़ा पुरी, एर्नाकुलम हावड़ा, हावड़ा एर्नाकुलम, पुणे हावड़ा, हजूर साहिब संतरागाछी, अहमदाबाद हावड़ा, हावड़ा मुंबई, मुंबई हावड़ा, हावड़ा पुणे, हावड़ा रांची, रांची हावड़ा, शालीमार गोरखपुर, गोरखपुर शालीमार हावड़ा, हावड़ा मुंबई, हावड़ा पुरुलिया, हावड़ा रांची, रांची हावड़ा, शालीमार पटना, एलटीटी कामाख्या, पटना शालीमार, हावड़ा चक्रधरपुर, हैदराबाद हावड़ा, हावड़ा सिकंदराबाद, सिकंदराबाद हावड़ा आदि ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है।

दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से अब तक भेजी गई है 116 ऑक्सीजन ट्रेनें

दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से ऑक्सीजन ट्रेनों के दौड़ने का सिलसिला जारी है। पहली ट्रेन टाटानगर से आसाम के आमीन गांव के लिए 80 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर रवाना हुई थी। इस ऑक्सीजन ट्रेन में चार टैंकर थे। इसके अलावा 23 अप्रैल से 22 मई के बीच दक्षिण पूर्व रेलवे ने 116 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ाई है। इन ट्रेनों में 7876 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन थी। इस ऑक्सीजन को कोरोना संक्रमित मरीजों को दिया गया। यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तराखंड, तेलंगाना, केरला, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पंजाब, असम और दिल्ली के लिए रवाना हुई है। नेल्लूर और गुंटूर के लिए राउरकेला से और बेंगलुरु के लिए टाटानगर से 160 टन ऑक्सीजन टैंकर रविवार को रवाना की गई है। इसके अलावा बोकारो से भी ऑक्सीजन टैंकर भेजे जा रहे हैं।

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 11 फ्लाइटें कैंसिल, 9 फ्लाइटों ने भरी उड़ान

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से फ्लाइटों के कैंसिल होने का सिलसिला जारी है। यात्रियों की कमी के चलते यह फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं। रविवार को एयरपोर्ट से 20 की जगह सिर्फ 9 फ्लाइटों ने उड़ान भरी। रांची से चेन्नई और अहमदाबाद की उड़ान रद रही। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई की भी कई उड़ानों को रद कर दिया गया है। क्योंकि इन फ्लाइट्स में यात्रियों की संख्या बेहद कम थी। रांची एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पटना से 667 यात्री रांची पहुंचे हैं। जबकि रांची से 942 यात्री दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पटना गए हैं।

रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों को क्वारंटाइन करने में लापरवाही

रांची एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटाइन किया गया। इन सभी यात्रियों के हाथों पर मोहर लगाई गई। हालांकि मोहर में तारीख नहीं लिखी गई है। इसका फायदा यात्री उठा रहे हैं। बताते हैं कि क्वारंटाइन किए गए यात्रियों का रिकॉर्ड भी नहीं रखा जा रहा है। जबकि नियमानुसार इनका रिकॉर्ड होना चाहिए कि यह लोग किस तारीख से क्वारंटीन किए गए हैं। इस तरह की लापरवाही भारी पड़ रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.