Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways News: रांची-धनबाद इंटरसिटी के इंजन से उठीं आग की लपटें, 3 घंटे तक रोकी गई

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 09:38 AM (IST)

    Indian Railways News Jharkhand News ड्राइवर ने इंजन से चिंगारी उठती देखी। इसके बाद ट्रेन को रोका गया और रेलवे के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन तकरीबन तीन घंटे तक खड़ी रही। रेलवे के इंजीनियर ट्रेन के इंजन को बनाने में जुटे रहे।

    Hero Image
    Indian Railways News, Jharkhand News: रांची-धनबाद इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन तीन घंटे तक किता में खड़ी रही।

    रांची, जासं। Indian Railways News, Jharkhand News रांची रेलवे स्टेशन से धनबाद जाने वाली रांची धनबाद स्पेशल ट्रेन नंबर 00304 का इंजन खराब हो गया। घटना रविवार की रात की है। इस ट्रेन का इंजन कीता रेलवे स्टेशन पर खराब हुआ है। ट्रेन रांची से शाम 7:05 बजे खुली थी। जब ट्रेन की कीता पहुंची तो वहां इसका इंजन खराब हो गया। ड्राइवर ने इंजन से चिंगारी उठती देखी। इसके बाद ट्रेन को रोका गया और रेलवे के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन तकरीबन तीन घंटे तक खड़ी रही। रेलवे के इंजीनियर ट्रेन के इंजन को बनाने में जुटे रहे। ट्रेन का इंजन ठीक करने के बाद ट्रेन को आगे दौड़ाया गया। इसके बाद ट्रेन 2 घंटा 51 मिनट लेट हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले राजधानी भी हुई दुर्घटना के शिकार

    इससे पहले इसी माह रांची से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में गंगा घाट रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई। ट्रेन जब गंगा घाट रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तभी स्टेशन के स्टाफ ने ट्रेन में पीछे से चौथे वैगन में आग देखी। गार्ड को सूचना मिलने के बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर फौरन रोका गया और रेलवे के इंजीनियरों ने फौरन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद सब कुछ ठीक-ठाक कर राजधानी एक्सप्रेस को आगे बढ़ाया गया। गंगा घाट रेलवे स्टेशन के स्टाफ की सतर्कता से एक बड़ा हादसा बचा।

    इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस तकरीबन 25 मिनट तक गंगा घाट रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।  पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए। ट्रेन नंबर 02241 रांची नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन  शुक्रवार की शाम 6:10 बजे रांची रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन अपनी मंजिल की तरफ तेजी से बढ़ रही थी तभी गंगा घाट के पास गार्ड को सूचना मिली की ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगी हुई है। यह सूचना उसे गंगा घाट रेलवे स्टेशन के स्टाफ ने वाकी टाकी पर दी थी। फौरन ट्रेन को रोका गया और गंगा घाट रेलवे स्टेशन पर लाया गया। इंजीनियरों ने देखा तो पीछे से ट्रेन के चौथे वैगन में ब्रेक बाइंडिंग में आग लगी थी। इंजीनियरों ने आग को बुझाया।

    comedy show banner
    comedy show banner