Indian Railways Alert! ट्रेनयात्रियों के लिए खुशखबरी, इस दिन से चलेंगी 9 पैसेंजर और एक स्पेशल ट्रेन, जानें विस्तार से
Indian Railways Alert! ट्रेनों का परिचालन कई चरणों में सामान्य किया जाएगा। इसके पहले चरण में कुछ दिन पहले स्पेशल ट्रेनें दिल्ली हावड़ा पटना और मुंबई के लिए चलाई गई थीं। अब पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। जल्द ही पांच जोड़ी और ट्रेनें चलाई जाएंगी।

रांची, जासं। Indian Railways Alert! ट्रेनयात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेल ने स्पेशल ट्रेनों से इतर अब पैसेंजर ट्रेन चलाने की ओर कदम बढ़ा दिया है। रेलवे ने नए साल 2021 पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने की कवायद शुरू कर दी है। सबकुछ ठीक रहा तो 2 जनवरी से रांची व हटिया रेलवे स्टेशन से 9 मेमू पैसेंजर ट्रेन चलने लगेंगी। साथ ही रांची से दुमका के लिए एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलने के बाद रांची रेलवे मंडल ने सभी पैसेंजर व स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी है। ये ट्रेनें दो जनवरी से चार जनवरी के बीच पटरी पर दौडऩा शुरू कर देंगी।
कोलकाता-बीकानेर स्पेशल अब 29 जनवरी तक चलेगी, बुकिंग शुरू
कोलकाता से राजस्थान के बीकानेर तक चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। यह ट्रेन आठ, 15, 22 और 29 जनवरी को चलेगी। इससे इतर बीकानेर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन सात, 14, 21 और 28 को चलेगी। फेरे में विस्तार के साथ ही रेलवे ने 30 दिसंबर से कोलकाता-बीकानेर स्पेशल की बुकिंग भी शुरू कर दी है। पहले इस ट्रेन को एक जनवरी तक चलाने की मंजूरी मिली थी।
अब यात्रियों के डिमांड पर इस स्पेशल ट्रेन को एक्सटेंशन दिया गया है। इस ट्रेन में सफर के लिए दूसरी ट्रेनों की तुलना में किराया ज्यादा चुकाना होगा। मेडिकल और दिव्यांग को मिलने वाली रियायत भी लागू नहीं होगी। रेल कर्मचारियों को पास पर सफर के लिए भी सीमित सुविधाएं ही दी जाएंगी। साथ ही तत्काल कोटे से टिकट बुकिंग भी नहीं हो सकेगी। रेलवे ने स्पेशल किराए वाली ट्रेनों में तत्काल कोटे की बुकिंग पर भी पाबंदी लगा दी है।
बता दें कि ट्रेनों का परिचालन कई चरणों में सामान्य किया जाएगा। इसके पहले चरण में कुछ दिन पहले स्पेशल ट्रेनें दिल्ली, हावड़ा, पटना और मुंबई के लिए चलाई गई थीं। अब पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। जल्द ही पांच जोड़ी और ट्रेनें चलाई जाएंगी। शीघ्र ही रांची से अजमेर के लिए भी ट्रेन चलाई जाएगी।
रांची से धनबाद जाना हुआ आसान, आठ जनवरी से चलेगी आलप्पुझा स्पेशल
रेलवे रांची होकर धनबाद के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। ट्रेन संख्या 03351 धनबाद आलप्पुझा स्पेशल ट्रेन 8 जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन धनबाद से चलेगी। धनबाद से यह ट्रेन दोपहर 11:40 बजे रवाना होगी। दोपहर बाद 3:45 बजे रांची पहुंचेगी। ट्रेन 11 जनवरी को आलप्पुझा से 6:00 बजे सुबह रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5:20 बजे रांची पहुंचेगी और 10:20 बजे धनबाद पहुंचेगी।
रेलवे ने जारी की ट्रेन की समयसारिणी, लंबी दूरी को देखते हुए रखी गई है पैैंट्रीकार
इस ट्रेन में सभी आरक्षित कोच होंगे। कुल 22 कोच होंगे। इनमें एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के चार कोच, सेकेंड क्लास स्लीपर के 12 कोच, थर्ड एसी के दो कोच, सेकेंड एसी का एक कोच होगा। इसमें एक पैंट्रीकार भी रहेगी।
बानो और नुआगांव में नहीं रुकेगी ट्रेन
आलप्पुझा से धनबाद जानेवाली ट्रेन संख्या 00352 रास्ते में बानो और नुआगांव में नहीं रुकेगी। जबकि ट्रेन संख्या 03351 धनबाद से आलप्पुझा जाने वाली स्पेशल ट्रेन का ठहराव बानो और नुआगांव स्टेशन पर होगा।
रेलवे ने शताब्दी, गंगा दामोदर सहित कई ट्रेनों का परिचालन 31 जनवरी तक बढ़ाया
रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेल ने कई ट्रेनों के परिचालन की अवधि में विस्तार किया है। जिनके परिचालन की अवधि बढ़ी है, उनका ठहराव समय पूर्ववत रहेगा। इन गाडिय़ों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी होंगे। यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। ये सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेन बनकर चल रही हैं।
पहले रेलवे की ओर से इन ट्रेनों को 31 दिसंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया था। अब इसमें रांची -पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस और धनबाद -पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस का फेरा बढ़ा दिया गया है। दोनों ट्रेनें 31 जनवरी तक चलती रहेंगी। झारखंड बिहार के हजारों यात्रियों को इससे राहत मिलेगी। गंगा दामोदर एक्सप्रेस 31 जनवरी तक धनबाद से और वापसी में पटना से धनबाद के लिए ट्रेन को 1 फरवरी तक चलाया जाएगा। जनशताब्दी एक्सप्रेस 31 जनवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को फेरा बढ़ाने का आदेश भी जारी किया गया।
तत्काल कोटा में टिकट बुक कराने की अनुमति नहीं
गंगा दामोदर एक्सप्रेस स्पेशल बनकर ही चलेगी । इस वजह से यात्रियों को नियमित ट्रेन की तुलना में सभी श्रेणियों में अधिक किराया चुकाना होगा। इतना ही नहीं इस ट्रेन में रेलवे ने तत्काल कोटा बंद कर दिया है। फेरा बढऩे के बाद भी यात्रियों को तत्काल सीट टिकट बुक कराने की अनुमति नहीं मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।