Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways Latest Updates: आज से जयनगर स्पेशल ट्रेन शुरू, राउरकेला तक जाएगी; जानें विस्‍तार से

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 09:34 AM (IST)

    Indian Railways Latest Updates राउरकेला रांची- जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हो रहा है। रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह ट्रेन राउरकेला से गुरुवार को शाम 500 बजे खुलेगी और रांची होते हुए जयनगर तक जाएगी।

    Hero Image
    Indian Railways Latest Updates: राउरकेला, रांची- जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हो रहा है।

    रांची, जासं। Indian Railways Latest Updates रेलवे ने कई दिनों से बंद चल रही बहुप्रतीक्षित ट्रेन नंबर 08605 राउरकेला जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने का ऐलान किया है। रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है।  यह ट्रेन राउरकेला से 25 फरवरी यानी गुरुवार को राउरकेला से ‌ शाम 5:00 बजे खुलेगी और जयनगर तक जाएगी। ट्रेन हफ्ते में तीन दिन मंगलवार,  गुरुवार और शनिवार को चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह जयनगर से राउरकेला जाने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 08606 जयनगर रांची ‌स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी को जयनगर से खुलेगी और रांची होते हुए राउरकेला पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलाई जाएगी।  गौरतलब है कि रांची जयनगर स्पेशल ट्रेन को चलाने की मांग को लेकर रांची में धरना प्रदर्शन किए जा रहे थे। रांची से जयनगर रोड पर जाने वालों की खासी संख्या है।

    रेलवे ने दीपावली के मौके पर ट्रेन को चलाने का ऐलान किया था। लेकिन एक महीना चलाने के बाद इसे बंद कर दिया था, जबकि बाकी ट्रेनें अभी तक चल रही है। इस ट्रेन के बंद होने से लोगों में काफी नाराजगी रही। यही नहीं ट्रेन पहले रांची से जयनगर के बीच चलती थी। लेकिन रेलवे बोर्ड ने इसे राउरकेला तक बढ़ाने का फैसला किया था। इसका ऐलान कई महीना पहले ही कर दिया गया था। इससे भी रांची के लोगों में नाराजगी रही।

    लोगों का कहना है कि रेलवे बोर्ड जयनगर से जाने वाली इस ट्रेन को रांची जयनगर के बीच ही चलाएं। अगर ट्रेन राउरकेला और जयनगर के बीच चलाई जाती है। तो उसका विरोध होगा। रांची की विद्यापति स्मारक समिति ने बुधवार को रविवार को रेलवे स्टेशन पर धरना दिया था और स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपकर ट्रेन जल्द चलाने और इसे रांची जयनगर के बीच चलाने की मांग की थी। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर को राउरकेला और जयनगर के बीच चलाया गया तो उग्र आंदोलन होगा।

    ट्रेन संख्या 08605

    • शाम 5:00 बजे राउरकेला से प्रस्थान
    • रात 8:05 बजे हटिया से प्रस्थान
    • रात 8:30 बजे रांची से प्रस्थान
    • रात 9:40 बजे मूरी से प्रस्थान
    • सुबह 11:25 बजे जयनगर आगमन

    ट्रेन संख्या 08606

    • रात 7:30 बजे जयनगर से प्रस्थान
    • सुबह 8:45 बजे मूरी से प्रस्थान
    • सुबह 10:20 बजे रांची से प्रस्थान
    • सुबह 10:40 बजे हटिया से प्रस्थान
    • दोपहर बाद 2:30 बजे राउरकेला आगमन

    ट्रेन में चार साधारण बोगी, 6 स्लीपर 

    राउरकेला जयनगर स्पेशल ट्रेन में कुल 14 बोगियां है। इनमें दो बोगियां थर्ड एसी, 6 बोगियां स्लीपर, साधारण बोगी और दो बोगी पार्सल की रखी गई हैं।