Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: अब यात्रियों को 15 रुपये में मिलेगा दाल-भात और अचार... जानिए, क्या है रेलवे का मेन्यू

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 11:19 AM (IST)

    Indian Railways News रांची रेल मंडल अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर जनता मील की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सस्ती दर पर खाना मिल सकेगा। 15 रुपये में दाल-भात और अचार मिलेगा।

    Hero Image
    Indian Railways News: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को अब 15 रुपये में भोजन उपलब्ध कराएगा।

    रांची, जासं। Indian Railways News यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रांची रेल मंडल अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर जनता मील की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को सस्ती दर पर खाना मिल सकेगा। जनता मील के दो मेन्यू होंगे। इसके लिए यात्रियों को 15 रुपये देने होंगे। एक मेन्यू में सात पूड़ी, 150 ग्राम आलू की सब्जी और अचार होगा। जबकि दूसरे मेन्यू में 200 ग्राम भात, 200 ग्राम दाल और अचार होगा। मोबाइल यूनिट की सुविधा के लिए यात्रियों को 5 रुपये अतिरिक्त देने होंगे, जो यात्री की मांग पर उपलब्ध कराई जाएगी। यानी यात्री को 20 रुपये शुल्क अदा करने होंगे। पहले भी जनता मील की सुविधा दुकानों पर रहती थी, लेकिन कई दुकानदार यह सेवा नहीं दे रहे थे। इस बार रेलवे ने इस नई व्यवस्था का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन पर चौथे स्टाल का शुभारंभ

    रांची रेलवे स्टेशन पर 'एक स्टेशन-एक उत्पाद योजना' अंतर्गत चौथे स्टाल का शुभारंभ किया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल अंतर्गत रांची स्टेशन पर स्थानीय उत्पाद की बिक्री के लिए बी के इंटरप्राइजेज द्वारा खाद्य पदार्थ, स्थानीय खिलौने, चमड़ा उत्पाद, स्थानीय रत्न और आभूषण की प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र का शुभारंभ हुआ। एक स्टेशन-एक उत्पाद योजना अंतर्गत रांची रेलवे स्टेशन पर यह चौथा अस्थायी स्टाल है। इससे पहले झारखंड सिल्क टेक्सटाइल एंड हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, एग्रीकल्चरल कंसल्टेंसी एंड रूरल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट तथा लूमंग क्राफ्ट द्वारा 15 दिवसीय अस्थायी स्टाल का संचालन किया गया था ।

    दो विमान किए गए री-शेड्यूल

    रांची एयरपोर्ट पर गो फर्स्ट के दो विमान री-शेड्यूल किए गए। एक फ्लाइट बेंगलुरु से और दूसरी फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ान भरती है। दोनों विमान रांची एयरपोर्ट पर मंगलवार को विलंब से पहुंचे, जिसके कारण दोनों विमान री-शेड्यूल किए गए। मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे विमान ने उड़ान भरा।

    comedy show banner
    comedy show banner