Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: ओरमांझी में अधूरी सड़क निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश, स्कूली छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 12:03 PM (IST)

    ओरमांझी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के किनारे मिट्टी न होने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जलभराव के कारण आवागमन बाधित है और ग्रामीणों ने घटिया निर्माण की जांच की मांग की है।

    Hero Image
    ओरमांझी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण अधूरा छोड़ा। फोटो जागरण

    संवाददाता ओरमांझी। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित पोषित परियोजना के तहत लगभग छह करोड़ की लागत से ओरमांझी में हुई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है।

    इस वजह से ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों की भी परेशानी बढ़ गई है। बताया गया कि आनंदी जगाती मोड़ से ओरमांझी होते हुए चपराकोचा तक लगभग नौ किलोमीटर सड़क निर्माण किया गया है। लेकिन संवेदक की लापरवही से अधूरा निर्माण कर छोड़ दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी भरने से हो रही परेशानी 

    सड़क के किनारे मिट्टी मोरम भी नही भरा गया। वहीं गगारी तिवारी टोला के पास दोनो तरफ निर्माण हुआ और जैसे बीच में सड़क निर्माण करना भूल गया। अब उक्त स्थान पर बारिश का पानी भर जाता है।

    इससे आने जाने वाले किसान व स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क के किनारे मिट्टी नहीं भरने से, वाहन का चक्का सड़क से उतरते ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

    स्कूली बच्चों ने किया विरोध प्रदर्शन

    सोमवार को बारिश होने से मार्ग के बीच में पानी भर गया। मंगलवार को ओरमांझी बाजार व स्कूली बच्चों को परेशानी हुई, तो स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया कि ज्ञान निकेतन स्कूल व रूक्का जाने वाले युवा के बच्चों को काफी परेषानी होती है।

    बताया कि सड़क निर्माण के बाद पांच वर्ष तक मेंटेनेंश भी करना है। लेकिन सड़क निर्माण ही पूरा नही हुआ, जबकि निर्माण कार्य का समय भी पूरा हो गया है।

    स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जताई नाराजगी

    विरोध प्रदर्शन में शामिल लक्ष्मण उरांव, संजय महतो, रितेष उरांव, हर्षवर्धन महतो, मनीष महतो, मनेष महतो, रिया कुमारी, कोमल कुमारी लोगों ने सड़क का निर्माण कार्य पुरा कराने व खटिया निर्माण की जांच कर संवेदक के खिलाफ कार्रवायी की मांग की गई है। वहीं खटिया निर्माण पर चुपी के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी नाराजगी जताई गई है।