Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी जमीन पर हो रहा था अवैध निर्माण,ग्रामीणों ने विरोध किया तो झूठे केस में फंसाने की धमकी,उपायुक्त से कार्रवाई की मांग

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:50 AM (IST)

    रामगढ़ के गोला में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा है जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने उपायुक्त और अन्य अधिकारियों को शिकायत कर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस जमीन पर मवेशी चरते थे और यह तिरला कल्याणपुर का मुख्य रास्ता है। निर्माण से अतिक्रमण होगा और बरसात का पानी सड़क पर बहेगा।

    Hero Image
    सरकारी जमीन पर हो रहा था अवैध निर्माण

    संवाद सूत्र, गोला (रामगढ़)। क्षेत्र के कुम्हरदगा पंचायत अंतर्गत मौजा-यमुना के गैरमजरूआ सरकारी भूमि पर इन दिनों अवैध निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने उक्त भूमि पर पहुंचकर कार्य को बंद कराया है।

    साथ ही इस संबंध में तिरला कल्याणपुर गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया है। इसमें कहा गया है कि खतियान में इसे गैरमजरूआ बांध खेत के नाम से दर्शाया गया है इस जमीन पर ग्रामीण आदिवासी अपने मवेशी चराते थे, और उन्हें पानी पिलाते थे इसी जमीन से सटकर कालीकरण रोड बना हुआ है,जो तिरला और कल्याणपुर जाने का मुख्य रास्ता है साथ ही मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा धाम के अलावे दर्जनों गांव के लोगों के लिए आवागमन का रास्ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह रास्ता एनएच-23 से जुड़ा हुआ है इससे होकर बरसात का पानी कालीकरण रोड से दूसरी ओर कल भट्ट से होकर जाता है। इस पर गृह निर्माण होने से सरकारी भूमि का अतिक्रमण तो होगा ही साथ ही बरसात का पानी कालीकरण सड़क के ऊपर से होकर बहने लगेगा।

    साथ ही तिरला रोड इतना संकीर्ण हो जाएगा जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी। उक्त गैरमजरूआ भूमि पर अतिक्रमण करते हुए फाउंडेशन खोद देने से पानी का बहाव रुक जाने के कारण सड़क पर बना गार्डवाल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

    इस स्थिति को देखते हुए तिरला कल्याणपुर एवं उस सड़क से आवाजाही करने वाले दर्जनों गांव के ग्रामीण कार्य का विरोध करते हुए वर्ष 2023 में अंचल अधिकारी गोला, थाना प्रभारी गोला, उपायुक्त रामगढ़ अपर समाहर्ता रामगढ़ को पूर्व में आवेदन दे चुके हैं उसके बाद उपायुक्त के आदेशानुसार अंचल अधिकारी गोला के द्वारा उक्त गैरमजरूआ भूमि पर जनहित में काम बंद करवा दिया गया था।

    लेकिन फिर से उक्त गैर मजरूआ भूमि पर अतिक्रमण करते हुए निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसके विरोध में 14 सितंबर को अंचल अधिकारी गोला को ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया, परंतु अभी तक अंचल अधिकारी गोला के द्वारा उक्त आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

    उक्त भूमि पर अवैध कब्जा निर्माण कार्य किया जा रहा है। रेखा देवी पति निरंजन चंद्र पोद्दार, निवास ग्राम गोला,थाना गोला के द्वारा जबरदस्ती अतिक्रमण करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

    ग्रामीणों के द्वारा मना करने पर गाली गलौज एवं मारने पीटने झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी दे रहे है। इससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है।

    आदिवासी एवं ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा की चिंता हो रही है जबकि उनका दोष सिर्फ इतना है कि वे सार्वजनिक हित के लिए सार्वजनिक सरकारी भूमि को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।उक्त मामले पर जांच करते हुए अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई है।