Ranchi News: पिपरवार में अवैध कोयला तस्करी चरम पर, सफेदपोश-प्रशासनिक गठजोड़ पर उठे सवाल
पिपरवार थाना क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी चरम पर है। अशोक परियोजना क्षेत्र से प्रतिदिन दर्जनों हाईवा कोयला बाहर जा रहा है। स्थानीय लोगों ने सफेदपोश स ...और पढ़ें

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, पिपरवार। पिपरवार थाना क्षेत्र में अवैध कोयले की तस्करी एक बार फिर चरम पर है। अशोक परियोजना क्षेत्र से प्रतिदिन रात्रि करीब 11 बजे के बाद दर्जनों हाईवा–डंपरों के जरिए कोयला बाहर ले जाए जाने की पुष्टि स्थानीय लोगों ने की है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा नेटवर्क बेहद व्यवस्थित तरीके से संचालित हो रहा है, जिसमें सफेदपोश से लेकर सुरक्षा तंत्र तक की संदिग्ध भूमिका की चर्चा जोरों पर है।
सूत्रों के अनुसार, एनटीपीसी के लिए चिह्नित कुछ हाईवा-डंपर अशोक ओसीपी क्षेत्र से कोयला लोड तो कर रहे हैं, लेकिन निर्धारित रूप से टंडवा न जाकर यह वाहन जामडीह, पुरनाडीह होते हुए एनके एरिया के खलारी थाना क्षेत्र से बेखौफ गुजर जाते हैं।
इसके बाद बीजुपाड़ा मार्ग से यह कोयला दूर स्थित मंडियों और ईंट-भट्ठों में उतार दिया जाता है। रात के अंधेरे में धड़ल्ले से हो रही यह मूवमेंट न सिर्फ बड़े पैमाने पर राजस्व क्षति का कारण बन रही है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
स्थानीयों का आरोप है कि अवैध तस्करी रोकने में पिपरवार थाना व सीआईएसएफ की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। वहीं, कुछ सीसीएल अधिकारियों की मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है, जिसके कारण तस्करी करने वालों के हौसले और बुलंद हैं।
बताया जा रहा है कि कोयला माफियाओं ने एक बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया है जो हर रात बेधड़क अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।
क्षेत्रवासियों ने इस पूरे रैकेट की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है ताकि अवैध तस्करी पर अंकुश लगे और इसमें शामिल तस्करों व संरक्षण देने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।