Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड से हटेंगी अवैध बसें और दुकानें, नगर निगम के बड़े अफसर का DTO को आदेश

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 02:50 PM (IST)

    Ranchi News रांची नगर निगम ने रातू रोड स्थित न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड से अवैध बसें हटाने का आदेश दिया है। निगम ने ऑटो स्टैंड में अवैध दुकानों और ठेलों को हटाने के लिए भी अभियान चलाने का निर्देश दिया। निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली करने वाले संवेदकों पर कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से निगम के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की गई है।

    Hero Image
    रातू रोड चौक व न्यू मार्केट आटो स्टैंड के निरीक्षण करते अधिकारी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। रातू रोड स्थित न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड में अवैध रूप से खड़ी की गई बसों को तत्काल हटाएं। ऑटो स्टैंड में बसें खड़ी करने वालों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए भविष्य में उल्लंघन की स्थिति में जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को किशोरी यादव चौक से रातू रोड चौक तक व न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड के निरीक्षण के दौरान ये निर्देश रांची नगर निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार ने दिया।

    उन्होंने कहा कि किशोरी यादव चौक से रातू रोड चौक तक बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़ी छोटी बसों को हटाने व उन्हें निर्धारित स्थल पर व्यवस्थित करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।

    निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ऑटो स्टैंड क्षेत्र में कुछ दुकानें रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) के अंतर्गत आती है, जिसकी उपयोगिता व वैधता की जांच कराने के लिए आरआरडीए के सचिव को निर्देश दिया गया।

    निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑटो स्टैंड परिसर में संचालित अवैध ऑटो रिपेयरिंग दुकानों को तत्काल हटाने का आदेश दिया। इसके अलावा सड़क के किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेला व दुकानों को हटाते हुए नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया।

    उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित ऑटो स्टैंड से ही अपने गंतव्य स्थल तक के लिए ऑटो लें, ताकि आवागमन बाधित न हो। मौके पर सहायक प्रशासक निकेश कुमार, नगर प्रबंधक, बाजार शाखा व इन्फोर्समेंट शाखा की टीम उपस्थित थी।

    निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली करने वाले संवेदकों पर करें सख्त कार्रवाई

    रातू रोड चौक से किशोरी यादव चौक व न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड के निरीक्षण के दौरान अपर प्रशासक संजय कुमार ने कहा कि निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली करने वाले संवेदकों पर सख्त कार्रवाई करें।

    साथ ही अवैध वसूली पर नियंत्रण के लिए आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की शिकायत के लिए नगर निगम के टोल फ्री नंबर 18005701235 पर संपर्क करें।

    रांची नगर निगम शहर की यातायात व्यवस्था व अतिक्रमण नियंत्रण समेत नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आम नागरिकों से अपील है कि वे नगर नियम के प्रयासों में सहयोग करें और नियमों का पालन सुनिश्चित करें। - संजय कुमार, अपर प्रशासक, रांची नगर निगम।