Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इग्नू ने असाइनमेंट जमा करने की बढ़ाई तिथि, जानें कब तक और कैसे कर सकेंगे जमा

    By Vikram GiriEdited By:
    Updated: Fri, 30 Apr 2021 11:39 AM (IST)

    इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र रांची ने जून की टर्म इंड एग्जाम के लिए जमा होने वाले असाइमेंट की तिथि बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है। इसके अलावा प्रोजेक्ट रिपोर्ट फील्ड वर्क जर्नल डिसर्टेशन आदि भी अब 31 मई तक जमा होगा।

    Hero Image
    इग्नू ने असाइनमेंट जमा करने की बढ़ाई तिथि। जागरण

    रांची, जासं । इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र रांची ने जून की टर्म इंड एग्जाम के लिए जमा होने वाले असाइमेंट की तिथि बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है। इसके अलावा प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल, डिसर्टेशन आदि भी अब 31 मई तक जमा होगा। शिक्षार्थी असाइमेंट आनलाइन या आफलाइन दोनों तरीके से जमा कर सकते हैं। अभी आफलाइन असाइनमेंट केवल क्षेत्रीय केंद्र में जमा हो रहा है। कारण, सभी स्टडी सेंटर बंद है। इग्नू ने शिक्षार्थियेां को असाइनमेंट आनलाइन ही जमा करने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन मई तक बंद रहेंगे सभी रिजनल सेंटर व इवेल्यूशन सेंटर

    कोराेना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इग्नू के सभी रिजनल सेंटर व रिजनल इवेल्यूशन सेंटर तीन मई तक बंद कर दिया गया है। लेकिन सिक्यूरिटी, हेल्थ सेंटर, हाउस कीपिंग व इलेक्टिसिटी एंड वाटर सर्विसेज काम करता रहेगा। आनलाइन काउंसेलिंग शिड्यूल के अनुसार पहले की तरह जारी रहेगा। सभी फैकल्टी व अन्य स्टाफ वर्क फ्राम होम के तहत कार्य करेंगे। लेकिन सभी को फोन पर उपलब्ध रहने काे कहा गया है। कभी भी जरूरत पड़ने पर उन्हें आफिस बुलाया जा सकता है। इसके अलावा सभी टीचिंग व नन टीचिंग स्टाफ से कहा गया है कि बिना संबंधित अधिकारी के अनुमति के बिना हेड क्वार्टर नहीं छोड़ना है।

    समस्या हो तो हेल्प डेस्क से लें सहायता

    इग्नू ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए कोविड हेल्प डेस्क बनाया है। हेल्प डेस्क इग्नू के कर्मी को जरूरत होगी तो उसे मेडिकल सुविधा, सामग्री उपलब्ध कराएंगे। साथ ही उन्हें गाइड भी करेंगे। हेल्प डेस्क में 20 लोग हैं। इसके चेयरपर्सन प्रोवीसी प्रो. सत्यकाम होंगे। इनका मोबाइल  नंबर-9868262626 है। इसी तरह कन्वेनर निखिल कांत का मोबाइल नंबर-9818469568 है। इसके अलावा सदस्यों में प्रो. मालती माथुर-9717734341, पंकज खरे- 8076157813, एसके महापात्रा- 9040014059, डा. भारत भूषण- 9899127744 पर कॉल कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner